IPL Auction 2024: क्या कलयुग आ गया है? मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के सबसे महंगे खिलाड़ी बिकने पर बोले पूर्व खिलाड़ी

IPL Auction 2024: नीलामी के दौरान मिचले स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदें गए हैं, स्टार्क की बेस प्राइस 2 करोड़ की शुरुआती बोली लगी थी उसके बाद केकेआर ने उनपर रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई.

Sachin
Edited By: Sachin

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की सबसे महंगी बोली लगी है. स्टार्क आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं और पैट कमिंस दूसरे नंबर के महंगे प्लेयर बने हैं. इसको लेकर अब भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस बार आईपीएल की नीलामी में विराट, रोहित और एम एस धोनी से ज्यादा पैसा स्टार्क और कमिंस को मिल रहे हैं. क्या इसको ही कलयुग कहते हैं? 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर बरसा जमकर पैसा 

नीलामी के दौरान मिचले स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदें गए हैं, स्टार्क की बेस प्राइस 2 करोड़ की शुरुआती बोली लगी थी उसके बाद केकेआर ने उनपर रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई जिसके कारण उनकी कीमत कई करोड़ में पहुंच गई और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बिके हैं. वहीं, अगर पैट कमिंस की बात करें तो वह इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. उनकी भी बेस प्राइस 2 करोड़ थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच बोली को लेकर कंप्टीशन में उनकी कीमत 20 करोड़ 50 लाख तक पहुंच गई. 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिला विश्व कप का फायदा 

ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दो खिलाड़ियों पर आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा बरसा है, इन प्लेयर्स को विश्व कप जीतने का सबसे ज्यादा फायदा मिला है. विश्व कप में जहां एक ओर पैट कमिंस ने शानदार कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीताने में कामयाब रहे तो दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को हिलाकर रख दिया है. इनका यही प्रभाव आईपीएल के ऑक्शन में भी देखने को मिल रहा है. 

भारतीय खिलाड़ियों क्यों नहीं मिला इतना पैसा? 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्युब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि मिचले स्टार्क 24 करोड़ 75 लाख मिले और पैट कमिंस 20 करोड़ 50 लाख मिले. अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह 12 करोड़, विराट कोहली 17 करोड़ और रोहित शर्मा को 16 करोड़ की रकम में बोली लगी है. इसका मतलब है कि चेल स्टार्क, पैट कमिंस, सैम करन और कैमरन ग्रीन भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा महंगे बिके हैं. उन्होंने कहा कि क्या इसे ही कलयुग कहते हैं? 

calender
20 December 2023, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो