World Cup 2023: हमको यह गलती भारी पड़ गई...' अफगानिस्तान की हार के बाद बोले कप्‍तान हश्मतुल्लाह शाहिदी

ल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. वहीं, जवाब में भारत ने 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Sachin
Edited By: Sachin

ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान की टीम अभी तक दो मुकाबले खेली है और दोनों में उसे बुरी तरह शिकस्त मिली है. हश्मतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में खेल रही अफगान टीम का बुधवार को भारत के साथ मुकबला हुआ और इस दौरान उसे 90 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले बांग्लादेश से 6 विकेट से शिकस्त खानी पड़ी.

हमने जल्दी ही कई विकेट गंवा दिए: हश्मतुल्लाह शाहिदी

बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. वहीं, जवाब में भारत ने 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हमने विकेट जल्दी गंवा दिए. जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि हमें पता है कि भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है, इसलिए हमने 300 रनों के पार टारगेट देने की ठानी थी. लेकिन हमने बीच में ज्यादा विकेट गंवा दिए. जिसका खामियाजा हमें हार से भरना पड़ा. 

हम इस हार से सबक सीखकर आगे बढ़ेंगे: अफगानिस्ता के कप्तान

कप्तान शाहीदी ने आगे कहा कि एक के बाद एक विकेट लगातार गिरना हमें भारी पड़ा और इसलिए हम रन नहीं बना सके. उन्होंने कहा कि जब हमारे तीन विकेट गिर गए तो मैंने अज़मतुल्लाह उमरज़ई को कहा था कि डॉट बॉल की चिंता मत करो, हम बाद में स्कोर खींच लेंगे. हमारा लक्ष्य सिर्फ इस वक्त अच्छी साझेदारी बनाना है, ताकी विकेट को बचाया जा सके. अब उन्होंने कहा है कि हम इससे सबक आगे लेकर आगे बढ़ेंगे और मैच जीतकर दिखाएंगे. शाहिदी ने कहा कि अभी हमारे पास 7 मैच बाकी हैं. जिसे हम जीतने के लिए पॉजीटिव माइंड के साथ मैदान में उतरेंगे. उम्मीद है कि हम गलती से सीख लेंगे और अपनी कमजोरियों पर काम करेंगे. 

calender
12 October 2023, 12:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो