गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 से बाहर हुए मोहम्मद शमी

Mohammed Shami: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. दरअस सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि मोहम्मद शमी IPL 2024 से बाहर हो गए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Mohammed Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है. बताया जा रहा है कि वो आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं. अगर शमी आईपीएल नहीं खेलते हैं तो गुजरात टाइटंस के लिए यह बड़ा झटका होगा. मोहम्मद शमी फ़िलहाल टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं. भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टैस्ट सीरीज़ खेल रही है और वो इस सीरीज़ में भी नहीं हैं. 

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

शमी ने अपना आख़िरी मैच वर्ल्‍डकप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था. इसके बाद वो टीम से बाहर चल रहे हैं. शमी ने वर्ल्डकप और पिछले आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ हैं. बताया जा रहा है कि शमी टखने की चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में इलाज के लिए लंदन भी गए थे. ख़बरों के मुताबिक़ मोहम्मद शमी एक ख़ास इंजेक्शन के लिए लंदन गए थे. हालाँकि अब ख़बर आ रही है कि वो इंजेक्शन उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहा है. तमाम मुमकिन इलाज करवाने के बाद नाकामी ही हासिल हुई. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि शमी जल्द ही सर्जरी करवाएँगे. 

Shami
Shami

अर्जुन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित:

मोहम्मद शमी को हाल ही में भारत सरकार की तरफ़ से अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. मोहम्मद 58वें क्रिकेटर बने थे जिन्हें यह अवॉर्ड दिया गया है. शमी के लिए साल 2023 करियर के हिसाब से बहुत अच्छा रहा. साल के आख़िर में हुए वनडे विश्वकप में तो उन्होंने झंडे गाड़ दिए. हालाँकि मोहम्मद शमी शुरुआती चार मैचों में बाहर रखा गया था. उसके बावजूद बाक़ी के मैचों में उन्होंने 24 विकेट चटकाए और विश्वकप में सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बने. 

calender
22 February 2024, 02:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो