IPL 2024: आईपीएल के दौरान विराट कोहली से विवादों के बाद चर्चा में आए नवीन उल हक अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से तगड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान ने मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी पर किसी भी फ्रेंचाइजी में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है. मामला यह है कि तीनों क्रिकेटर्स ने अपने राष्ट्रीय बोर्ड से एक साल का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से अलग रखने की मांग की थी. ताकि वह फ्रेंचाइजी के तौर आईपीएल में पार्टिसिपेट कर सकें.
अफगानिस्तान ने इन तीनों खिलाड़ियों का न सिर्फ सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिया बल्कि अगल दो सालों के लिए एनओसी देने से भी साफ मना कर दिया. अब यह साफ हो गया कि तीनों प्लेयर आने वाले दो सालों में किसी भी फ्रेंचायजी के लिए नहीं खेल पाएंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने तीनों खिलाड़ियों को लेकर एक बयान जारी कर कहा कि इनका सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल करके राष्ट्रीय खेल को महत्व देने के लिए किया गया है. अब बोर्ड का कहना है कि यह जांच का विषय है. अगर यह दोषी पाए जाते हैं तो इनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एसीबी ने बताया की खिलाड़ी कैसे राष्ट्रीय खेल को महत्व दें सकते हैं.
कमिटी के एक सदस्य ने बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों ने सिफारिश की थी कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से अलग कर दिया जाए. इस समिति से सिफारिश की गई थी कि वह 1 जनवरी 2024 से एक साल तक सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट न दिया जाए. क्योंकि एसीबी वक्त आने पर जरुरत के हिसाब से फैसला कर लेगा. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि इन तीनों खिलाड़ियों को आने वाले दो सालों तक कोई एनओसी भी नहीं दिया जाए. किक्रेट बोर्ड ने समिति की बात को स्वीकारते हुए कहा कि क्रिकेटरों को सबसे ज्यादा राष्ट्रीय खेल को महत्व देना चाहिए और खिलाड़ियों को इन सब बातों को मानना होगा. क्योंकि निजी हित से ऊपर राष्ट्रीय हित होता है.
नवीन उल हक आईपीएल में गुजरात जाएंट्स की ओर खेलते हैं, जबकि फारूकी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं. अब इन दोनों खिलाड़ियों को टीम ने रिटेन कर लिया है. लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रोक के बाद अब दोनों के खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, मुजीब को इस बार कोलकाता नाइट राइजर्स ने खरीदा था. अब कहा जा रहा है कि इन तीनों खिलाड़ियों को एसीबी से एनओसी नहीं मिलती है तो वह इनका इस बार आईपीएल खेलना मुश्किल हो जाएगा.
बता दें कि इस साल के आईपीएल सीजन में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच मैदान में नोंकझोंक हो गई थी. जिसके बाद ही नवीन सुर्खियों में आ गए थे. एक मई को आरसीबी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. जहां विराट और नवीन के बीच कहासुनी हो गई. दोनों खिलाड़ियों को एक-दूसरे से कुछ बोलते हुए देखा गया था. मामला इतना गंभीर हो गया कि ग्राउंड के खिलाड़ी एक जगह तो इकट्ठा हो गए और कई खिलाड़ी पवेलिया से भी आ गए थे. मामला यह इस हद तक आगे बढ़ गया कि मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब कोहली ने नवीन को कुछ बोल दिया और नवीन ने विराट कोहली का हाथ झटक दिया. First Updated : Wednesday, 27 December 2023