NED vs SL: 91 रनों पर छह विकेट गिरने के बाद नीदरलैंड का स्कोर 262 तक पहुंचा, एंजेलब्रेच्ट और वान बीक ने जड़ा अर्धशतक
नीदरलैंड की एक समय 91 रनों पर छह विकेट गिर गए थे, लेकिन अपनी पारी को संभालते हुए नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने 262 रनों पर टीम का स्कोर पहुंचा दिया.
World Cup 2023: विश्व कप 2023 का मुकाबला नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है, नीदरलैंड ने पहली पारी में 49.4 ओवर में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई है. अब श्रीलंका के बल्लेबाजों को 263 रनों का लक्ष्य मिला है. इस मैच में नीदरलैंड ने अपना दूसरा मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान में उतरी है. तो वहीं श्रीलंका अपनी पहली जीत की तलाश में इरादे से मैदान में खेल रही है. अगर हम पॉइंट टेबल की बात करें तो नीदरलैंड आठवें स्थान पर है और श्रीलंका 10वें नंबर बनी है.
A special effort from the lower middle order pushes us to 262. Over to the bowlers now. #NedvSL #CWC23 pic.twitter.com/3ilRXHl1rJ
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 21, 2023
साईब्रैंड और वान बीक की साझेदारी ने डच टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
मैच के दौरान नीदरलैंड के 91 रनों पर 6 विकेट हो गए थे, उस वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम 150 रन भी नहीं बना पाएगी. लेकिन साईब्रैंड एंगलब्रेक्ट और लोगन वान बीक की 135 रनों की साझेदारी ने नीदरलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. यह वर्ल्ड कप में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. बता दें कि साईब्रैंड ने 82 गेंदों में चार चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए और वान बीक ने 75 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए. वहीं, अगर श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा 4-4 विकेट झटके हैं.
The men who stood up when the seas were rough. 🌊
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 21, 2023
Sybrand Engelbrecht and Logan Van Beek stitched a big partnership in the middle overs to take us to a fighting total.#NedvSL #CWC23 pic.twitter.com/SDp66jjPhT
Netherlands put up a total of 262 runs, and now it's Sri Lanka's turn to chase it down and secure those crucial first two points of the competition! #CWC23 #SLvNED #LankanLions pic.twitter.com/au3y7yHPui
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 21, 2023