NED vs SL: 91 रनों पर छह विकेट गिरने के बाद नीदरलैंड का स्कोर 262 तक पहुंचा, एंजेलब्रेच्‍ट और वान बीक ने जड़ा अर्धशतक

नीदरलैंड की एक समय 91 रनों पर छह विकेट गिर गए थे, लेकिन अपनी पारी को संभालते हुए नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने 262 रनों पर टीम का स्कोर पहुंचा दिया.

calender

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का मुकाबला नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है, नीदरलैंड ने पहली पारी में 49.4 ओवर में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई है. अब श्रीलंका के बल्लेबाजों को 263 रनों का लक्ष्य मिला है. इस मैच में नीदरलैंड ने अपना दूसरा मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान में उतरी है. तो वहीं श्रीलंका अपनी पहली जीत की तलाश में इरादे से मैदान में खेल रही है. अगर हम पॉइंट टेबल की बात करें तो नीदरलैंड आठवें स्थान पर है और श्रीलंका 10वें नंबर बनी है. 

साईब्रैंड और वान बीक की साझेदारी ने डच टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया 

मैच के दौरान नीदरलैंड के 91 रनों पर 6 विकेट हो गए थे, उस वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम 150 रन भी नहीं बना पाएगी.  लेकिन साईब्रैंड एंगलब्रेक्ट और लोगन वान बीक की 135 रनों की साझेदारी ने नीदरलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. यह वर्ल्ड कप में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. बता दें कि साईब्रैंड ने 82 गेंदों में चार चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए और वान बीक ने 75 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए. वहीं, अगर श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा 4-4 विकेट झटके हैं.  First Updated : Saturday, 21 October 2023

Topics :