World Cup 2023: ठीक है, हमने विश्व कप का खिताब नहीं जीता, लेकिन मैं वो इंसान...' रोहित शर्मा के बयान ने मचाई खलबली

रोहित शर्मा ने कहा कि हां ठीक है, हमने पिछले कुछ वर्षों से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है. मैं वो इंसान नहीं हूं जो उसके बारे में सोचता रहूं.

Sachin
Edited By: Sachin

CWC 2023: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले कई वर्षों से भारत के वर्ल्ड कप नहीं जीतने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत ही एक मात्र ऐसी टीम नहीं है जिसने लगातार टूर्नामेंट नहीं जीते हैं, बल्कि कई ऐसी टीमें हैं जिन्होंने लगातार विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं किया है. टीम इंडिया के कप्तान की माने तो दुनिया में ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीम है, जिसने विश्व कप जीतने में निरंतरता दिखाई है. 

2013 के बाद नहीं जीती कोई आईसीसी ट्रॉफी 

बता दें कि भारतीय टीम साल 2013 के बाद से ही कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है, वह कई बार फाइनल और सेमिफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. लेकिन कप अपने नाम नहीं कर सकी है. इसी कारण अब भारतीय टीम पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. साल 2015 में भारतीय टीम सेमिफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उस बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं 2019 का खिताब भी भारतीय टीम नहीं जीत पाई. 

वो इंसान नहीं हूं जो उसके बारे में सोचता रहूं: रोहित शर्मा 

अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा कि हां ठीक है, हमने पिछले कुछ वर्षों से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है. मैं वो इंसान नहीं हूं जो उसके बारे में सोचता रहूं और अपने आपको मुश्किल में डाल दूं. इंग्लैंड ने विश्व कप कभी नहीं जीत पाई उसने साल 2019 में आकर विश्व कर जीता. विश्व कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र टीम है, जिसने कई विश्व कप जीते हैं. साल 2007 के बाद उन्होंने 2015 में वर्ल्ड कप जीता. इसके बाद उन्होंने दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप जीता. 

हमें आईसीसी कप जीतना चाहिए: भारतीय कप्तान 

रोहित शर्मा ने कहा कि हर वर्ष कोई न कोई आईसीसी ट्रॉफी होती ही है और उसे कोई न कोई टीम जीतकर लेकर जाती है. लेकिन सब लोग इस बात को भूल जाते हैं कि पिछले 10 महने में टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह सही बात है कि हमें बड़े खिताब जीतने चाहिए. क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी टीमों में हमारी टीम गिनी जाती है. हमें अब अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 

calender
04 October 2023, 01:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो