CWC 2023: पाकिस्तान की फील्डिंग ने फिर बनावाया मजाक, ग्राउंड पर दो खिलाड़ियों के बीच से निकली गेंद... एक दूसरे की देखते रह गए शक्ल

इस मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली हो, लेकिन पाकिस्तानी फील्डिंग का एक वीडियो लोगों को आकर्षित कर रहा है.

Sachin
Edited By: Sachin

ICC World Cup 2023: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्म मैच में कंगारूओ ने 14 रनों से मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 351 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 47.4 ओवर में 337 रन ही बना सकी और 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भले ही यह मैच वार्म अप हो, लेकिन जिस तरीके से कंगारूओं ने अपना प्रदर्शन दिखाया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने फॉर्म में खेल रही है. बता दें कि इससे पहले की दिग्गज खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीतने का दावेदार भी माना है.

पाकिस्तानी फील्डिंग का फिर बना मजाक 

इस मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली हो, लेकिन पाकिस्तानी फील्डिंग का एक वीडियो लोगों को आकर्षित कर रहा है. इतना ही नहीं इस वीडियो पर भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन का भी रिएक्शन देखने को मिला है. मामला यह है कि वार्म अप मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पारी के 23वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंद लाबुशाने ने शॉट मारा जो लेग स्क्वायर की ओर गया था. इसे रोकने के लिए मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज गेंद की ओर भागे और गेंद रोकने के लिए उसके करीब पहुंचे तो दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को देखते रह गए और गेंद इनके बीच से निकलकर चली गई. 

फील्डिंग पर शिखर धवन का रिएक्शन हुआ वायरल 

अब शिखर धवन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि 'पाकिस्तान और फील्डिंग कभी ना खत्म होने वाली लव स्टोरी' अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि फील्डिंग को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का इससे पहले भी इंटरनेट पर जमकर मजाक बनते रहे हैं, उनपर मजाकिया अंदाज में मीम्स भी बनते रहते हैं. बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद वह एक बार फिर हंसी के पात्र बन गए हैं. 

calender
04 October 2023, 12:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो