World Cup 2023: पाकिस्तान को जीतने के लिए चाहिए होंगे 400 रन...' खराब गेंदबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बयान आया सामने

पाकिस्तान का पहला वार्म मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 345 रनों का लक्ष्य दिया था.

Sachin
Edited By: Sachin

ICC World Cup 2023: पाकिस्तान टीम के वार्म अप मैच में हारने के बाद टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा की प्रतिक्रिया सामने आई है. अगर पाकिस्तान की इतनी खराब बॉलिंग रहेगी तो उनको जीतने के लिए करीब 400 रनों का टारगेट देना होगा. अब उनके इस सवाल पर क्रिकेट फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

बड़ा टारगेट देने के बाद भी पाकिस्तान हारा 

दरअसल, पाकिस्तान का पहला वार्म मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 345 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने 94 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के जड़े थे. इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने भी शानदार बल्लेबाजी की. हांलाकि जवाव में न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को पांच विकेट रहते हुए मैच जीत लिया. 

मुझे पता है कि ये प्रैक्टिस मैच है: रमीज राजा 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, मुझे पता है कि ये केवल प्रैक्टिस मैच है, लेकिन जीत, जीत होती है और यह धीरे-धीरे आदत बन जाती है. हालांकि अब पाकिस्तान की हारने की आदत बन गई है. पहले वो एशिया कप में बुरी तरह से हारे और उसके बाद अभ्यास मैच में बुरी तरह से हार गए. अगर पाकिस्तान के 345 रनों का लक्ष्य देने के बाद भी विरोधी टीम जीत जा रही है. अब पाकिस्तान को जीतने के लिए करीब 400 रनों का टारगेट देना होगा, क्योंकि गेंदबाजी तो चल नहीं रही है. आपको अपनी प्लानिंग में बदलाव करना होगा, सबसे पहले 10-15 ओवरों में काफी डिफेंसिव तरीके से खेलना होगा. उसके बाद एग्रेसिव अटैक करना होगा. 

calender
01 October 2023, 02:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो