T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप में आयरलैंड और अमेरिका के बीच ग्रुप ए का अहम मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जिसके बाद पाकिस्तान सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गया और मेजबान अमेरिका अगले चरण में पहुंच गया. लॉडरडेल फ्लोरिडा में होने वाले इस अहम मैच में बारिश के कारण देरी हुई और टॉस भी नहीं हो सका. जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया और ग्रुप ए में अमेरिका 5 अंकों के साथ अगले चरण में पहुंच गया है जबकि पाकिस्तान आयरलैंड के खिलाफ अपने ग्रुप का आखिरी मैच खेलने से पहले ही विश्व कप से बाहर हो गया. पाकिस्तान अगर आयरलैंड के खिलाफ मैच जीत भी जाता है तो उसके पास सिर्फ 4 अंक ही होंगे.
बता दें कि पाकिस्तान को इस इवेंट में शामिल होने के लिए पहले आयरलैंड और अमेरिका के बीच मैच होना जरूरी था और अगर मैच होता तो अमेरिका का हारना भी जरूरी था. हालांकि ग्रुप ए से भारत और अमेरिका के सुपर 8 स्टेज में पहुंचने के बाद 16 जून को पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच होने वाला मैच निरर्थक हो गया. पाकिस्तान के साथ-साथ आयरलैंड भी आधिकारिक तौर पर विश्व कप से बाहर हो गया है.
पूरे ग्रुप पर नजर डालें तो भारत 3 मैचों में लगातार जीत के बाद 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं अमेरिका 4 मैचों में 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान, आयरलैंड, भारत और कनाडा को अभी अपने अंतिम ग्रुप मैच खेलने बाकी हैं. पाकिस्तानी टीम और उनके फैंस दुआ कर रहे थे कि किसी तरह बारिश रुक जाए और मैच खेला जाए. क्योंकि अमेरिका की हार में पाकिस्तान की जीत छिपी हुई थी. ऐसे में कहा जाए तो बारिश ने पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया.
यहां यह बात भी जिक्र करने लायक है कि आज जहां एक बारिश ने पाकिस्तान को सुपर-8 से बाहर किया है, वहीं 1992 के वर्ल्डकप में एक बारिश की वजह से पाकिस्तान वर्ल्डकप जीत पाया था. दरअसल 1 मार्च 1992 को एडिलेड के आसमान में मौजूद बादलों ने एक नई कहानी लिखी थी. इस दिन एडिलेड में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबला खेला गया था और इंग्लैंड ने पाकिस्तान 74 रनों पर ढेर भी कर दिया था. जवाब इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट खोकर 24 रन बना भी लिए थे. लेकिन यहां बारिश की एंट्री होती है और वो बारिश नहीं रुकी. जिसके बाद इंग्लैंड के हाथों जीत फिसल गई और दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया और इसी एक अंक की बदौलत पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
अगर 1 मार्च के मुकाबले में बारिश ना होती तो पाकिस्तान की बजाए ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती, क्योंकि दोनों के पास 8-8 अंक होते और ऑस्ट्रेलिया का स्ट्राइक रेट पाकिस्तान से बेहतर था. लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था. इसी साल पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्डकप की ट्रॉफी इमरान खान की कप्तानी में जीती थी. First Updated : Saturday, 15 June 2024