IND VS PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम काफी अच्छी लय...' इंडिया के खिलाफ खेलने से पहले मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान

हैदराबाद की पिच को लेकर रिजवान ने कहा कि मुझे यहां पर ऐसा लगा कि जैसे हम पिंडी के ग्राउंड में खेल रहे हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम विश्व कप में काफी अच्छी फॉर्म में दिख रही है, साथ ही श्रीलंका के द्वारा दिया गया पहाड़ जैसा स्कोर को भी पाकिस्तानी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतकीय पारी खेली. 

पाकिस्तानी टीम काफी अच्छी लय में है: पाकिस्तानी विकेटकीपर 

शानदार पारी के बाद मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने से पहले काफी अच्छी लय में है. श्रीलंका की जीत के बाद पाकिस्तानी टीम के हौसले आसमान है. रिजवान ने कहा कि हम शानदार लय में है. उन्होंने कहा, पता है कि हमारा मुकाबला भारत के साथ है और वह लोग प्लानिंग के साथ आएंगे और मैच में खेलेंगे.

ऐसा लगा, जैसे हम पिंडी में खेल रहे हैं:  रिजवान

हैदराबाद की पिच को लेकर रिजवान ने कहा कि मुझे यहां पर ऐसा लगा कि जैसे हम पिंडी के ग्राउंड में खेल रहे हैं, साथ ही मैच के दौरान हमें जो दर्शकों से प्यार मिला, वो हमारी टीम को खूब पसंद आया. वहां पर बैठे लोग हमारे अलावा श्रीलंका को भी सपोर्ट कर रहे थे. पवेलियन में बैठे लोग मुझे इसलिए भी पसंद आए, क्योंकि वहां पर बैठे क्रिकेट फैंस ने हैदराबाद को सपोर्ट किया. 

पाकिस्तान का अगल मुकाबला भारत के साथ होगा

मालूम हो कि पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका के द्वारा दिए गए पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करने के बाद हौसले आसमान पर बुलंद हैं. साथ ही उन्होंने मैच के बाद जो अपना परिचय दिया वह फैंस को खूब पसंद आया था. पाकिस्तानी टीम ने मैच खत्म होने के बाद ग्राउंडस्टाफ को पाकिस्तान की जर्सी गिफ्ट की थी. अब पाकिस्तानी टीम को अगला मुकाबला विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद में खेलना है. वर्तमान समय भारत और पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज अच्छी लय में है. 

calender
12 October 2023, 08:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो