PAK VS AUS: बाबर-रिजवान समेत पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने ट्रक में लोड किया समान, Video Viral होने के बाद टीम की हुई बेइज्जती
PAK VS AUS Series: पाकिस्तानी टीम जब विश्व कप खेलने के लिए भारत आई तो वह लीग मैचों से ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद पाकिस्तान में उसकी काफी फजीहत हुई थी. इसका नतीजा यह निकला कि बाबर आजम को अपनी कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा.
हाइलाइट
- पाकिस्तानी टीम ने फिर करवाई फिर अपनी फजीहत.
- पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर ट्रक में खुद सामान लोड करते दिखे.
PAK VS AUS Series: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है, इसका कारण उसकी उपलब्धि नहीं बल्कि बेइज्जती है. आज यहीं एक मुद्दा है कि कैसे पाकिस्तानी टीम ने अपना मजाक बनवा रखा है. इसके साथ ही उन बातों पर भी ध्यान आकर्षित करवाएंगे की एक इंटरनेशनल टीम का खर्च कौन उठाता है.
विश्व कप में लीग मैच से बाहर हुई थी पाक टीम
पाकिस्तानी टीम जब विश्व कप खेलने के लिए भारत आई तो वह लीग मैचों से ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद पाकिस्तान में उसकी काफी फजीहत हुई थी. इसका नतीजा यह निकला कि बाबर आजम को अपनी कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी-20 की कमान सौंपी गई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान खेलेगा टेस्ट सीरीज
विश्व कप के बाद पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली सीरीज खेलेगी. यहां पर दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा. लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसका कारण कोई और नहीं है बल्कि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) है.
Pak Team Reached Australia🤍
— Abdullah Zafar (@Arain_417) December 1, 2023
Rizwan ne sab ka Saman Load keya👀
So humble and down to earth personality he has ❤#PakistanCricketTeam #PAKvsAUS #AUSvPAK #BabarAzam𓃵 #PakistanCricket #BabarAzam #BabarAzamIsMyCaptain pic.twitter.com/jq2zWAtvOM
सामान ढोते देखा गया पाकिस्तानी टीम को
दरअसल, मामला यह है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जानें से पहले पाकिस्तानी टीम को ट्रक में सामान ढोते हुए देखा गया है. यहां पर ट्रक में सामान लोड करवाने के लिए मजदूर तक नहीं थे. इसका ही एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, कप्तान शान मसूद को बारी-बारी से अपने सामान को ट्रक में लोड करते हुए देखा जा सकता है.
जानें मेहमान और मेजबान टीम का खर्च कौन उठाता है?
जब कोई अंतर्राष्ट्रीय टीम किसी देश में सीरीज खेलने के लिए जाती है तो खर्चा बंट जाता है, होटल और यात्रा का सारा खर्च मेजबानी टीम का बोर्ड ही उठाता है. इसके अलावा बाकी का खर्चा खुद मेहमान टीम ही अपना खर्चा उठाती है. मानकर चलो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची पाकिस्तानी टीम का होटल और यात्रा का खर्चा कंगारू बोर्ड ही उठाएगा.