AUS VS PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा डेविड वार्नर का लड्डू कैच, शाहीन का रिएक्शन वायरल... टीम की फिर हुई फजीहत
PAK VS AUS 2nd Test Match: डेविड वार्नर को मैच में एक वरदान जरूर मिला लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए और 38 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया.
PAK VS AUS 2nd Test Match: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक बार फिर पाक टीम की फिल्डिंग को लेकर मजाक बन गया है. पाकिस्तानी टीम के प्लेयर ने स्लिप में एक लड्डू कैच छोड़ दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि अब्दुल्ला शफीक ने एक लॉलीपॉप कैच छोड़ दिया है. इसके बाद गेंदबाज शाहीन अफरीदी के होश उड़ गए और उनका इस रिएक्शन को देख लोग भी बड़े मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
डेविड वार्नर मौके को भुना नहीं पाए
डेविड वार्नर को मैच में एक वरदान जरूर मिला लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए और 38 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया. वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. स्टीव वॉ का रिकॉर्ड वार्नर ने तोड़ दिया है. वॉ ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 18496 रन बनाए थे. वहीं, अब वॉर्नर के नाम 18502 रन दर्ज हो गए हैं. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाकर पहले नंबर पर विराजमान हैं.
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा
इससे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत मिली. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाज कर रही है और ऑस्ट्रेलिया का खबर लिखने तक दो विकेट के नुकसान पर 114 रन हैं. पिच पर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ टिके हुए हैं.
Never disappoint
— Cricketopia (@CricketopiaCom) December 26, 2023
Pakistan fielding.pic.twitter.com/0IYBTb1Way
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (WK), पैट कमिंस (C), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुडल और नाथन लियोन.
पाकिस्तान
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (C), सऊद शकील, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (WK), आगा सलमान, आमेर जमाल, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मीर हमजा.