World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी पाकिस्तानी टीम को अभी तक भारत में आने के लिए वीजा नहीं मिला है. इस कारण उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि पाकिस्तानी टीम भारत आने से पहले दो दिनों तक दुबई में रुकने वाली थी. लेकिन अब उनका प्लान कैंसिल हो गया है.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अभी तक भारत के विदेश मंत्रालय से ग्रीन लाइट नहीं मिली है और इस कारण पूरी टीम अभी पाकिस्तान में ही है. खबरों की माने तो पाकिस्तान ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसे अभी तक भारत का वीजा नहीं मिला है. वहीं, पाकिस्तानी टीम का ऐलान हो गया है, बाबर आजम की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. चोटिल होने की वजह से नसीम को टीम में शामिल नहीं किया गया है. नसीम की जगह गेंदबाज हसन अली को पीसीबी ने रिप्लेस किया है. इसके साथ ही तीन खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है.
बाबर आजम (C), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (VC), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, , उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्लाह शफीक और हारिस रऊफ First Updated : Saturday, 23 September 2023