Viral Video: हार्दिक पांड्या को कौन नहीं जानता, क्रिकेट के मैदान में से लेकर सोशल मीडिया तक उनके शानदार प्रदर्शन की चर्चा हमेशा चलती रही है. मगर इन अभी हार्दिक पांड्या किसी और कारण से वायरल होते नजर आ रहे हैं. दरअसल एक वीडियो जो लगातार वायरल हो रही है उसमें देखा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और उनके भाई भक्तिमय होकर भगवान का भजन गा रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दर्शक खूब भर भरकर कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो अधिक वायरल होते दिखाई दे रहा है. जिसमें पांड्या ब्रदर्स अपने घर के अंदर भजन गा रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों भाई घर पर एक पूजा के दरमियान मौजूद हैं. उनके सभी रिश्तेदार वहां उपस्थित हैं. देखा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या पहले तो खुद अकेले भजन गा रहे हैं. इसके बाद उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी उनके साथ भक्ति भाव में 'हरे कृष्ण हरे राम' भजन पर झूमने लगते हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी एक बार सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो चुका है. अब ये दूसरी बार है जब हार्दिक पांड्या को भक्ति के रंग में रंगे देखा जा रहा है. हाल ही में हार्दिक पांड्या गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान भी उनकी वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
First Updated : Wednesday, 10 April 2024