IPL Auction 2024: खिलाड़ियों की आज होगी नीलामी, फ्रेंचाइजी के पास कुल 262.95 करोड़... 77 खाली जगहों को जाएगा भरा

IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए आज नीलामी होने वाली है, यहां 333 खिलाड़ियों में से 77 खाली जगहों पर 10 टीम भरेंगी. इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा.

Sachin
Edited By: Sachin

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 में देश और विदेश के खिलाड़ियों के लिए आज नीलामी होगी, यह ऑक्शन का प्रोग्राम दुबई में आयोजित किया जा रहा है. इस बार प्लेयर्स की बोली के लिए 10 टीम कुल 262.95 दांव पर लगाएंगी. इस राशि के दम पर टीम के मालिक 333 खिलाड़ियों में से 77 खाली स्थानों को भरने के लिए बोली लगाई जाएगी. इस बार निगाहें गुजरात टाइटंस पर रहने वाली है. क्योंकि उसको कई खिलाड़ियों को स्थान भरने हैं. क्योंकि मुंबई इंडियंस में चले गए हार्दिक की जगह को भरना है. 

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

विदेश में होने जा रही नीलामी में शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, मिचले स्टार्क, रचिन रवींद्र,  पैट कमिंस जैसे कैप्ड खिलाड़ियों के अलावा समीर रिजवी, महाराष्ट्र के अर्शिन कुलकर्णी और मुंबई के मुशीर खान अनकैप्ड वाले खिलाड़ियों पर भी बोली लगाई जाएगी. 

आईपीएल 2024 में दो बाउंसर डालने की होगी अनुमति 

इस बार आईपीएल के नियमों को बदलाव भी देखे जा सकते हैं, आगामी सत्र में प्रत्येक ओवर में तेज गेंदबाजी को दो बाउंसर डालने की अनुमति होगी. बताया जा रहा है कि बल्ले और गेंद में संतुलन के लिए यह पहल की जा रही है. भारत के घरेलू क्रिकेट खेल  टी-20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी के 2023-24 सत्र में इस नियम को लागू किया गया था. 

किस टीम के पर्स में कितना रुपेया 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 40.75 करोड़ रुपए.
सनराइजर्स हैदराबाद - 34 करोड़ रुपए.
कोलकाता नाईट राइडर्स - 32.7 करोड़ रुपए.
चेन्नई सुपर किंग्स - 31.4 करोड़ रुपए.
पंजाब किंग्स - 29.1 करोड़ रुपए.
दिल्ली कैपिटल्स - 28.95 करोड़ रुपए.
मुंबई इंडियंस - 15.25 करोड़ रुपए.
राजस्थान रॉयल्स - 14.5 करोड़ रुपए.
लखनऊ सुपर जायंट्स - 13.9 करोड़ रुपए.
गुजरात टाइटंस - 13.85 करोड़ रुपए.

calender
19 December 2023, 07:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो