क्रिकेट में भी घुसा धर्म! चेन्नई में हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन, भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज पर बैन लगाने की मांग

Ind Vs Ban Test: भारत और बांग्लादेश की टीमें सीरीज का पहले मैच चेन्नई में खेल रही हैं. दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले मैच भारत की हालत काफी नाजुक दिखाई दे रही है. मैच के पहले दिन कुछ ऐसा देखने को मिला जो काफी चर्चा में आ गया. दरअसल यहां पर हिंदू संगठन की तरफ से मैच रोकने की मांग की गई है.

calender

Ind Vs Ban Test: चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट जारी है. इस बीच हिंदू मक्कल काची (एचएमके) के सदस्यों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें भारत सरकार और क्रिकेट बोर्ड से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के मद्देनजर चल रही भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को रोकने का आग्रह किया गया. एचएमके प्रमुख अर्जुन संपत के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए नारे लगाए और सीरीज को "प्रतिबंधित" करने की मांग की.

संपत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "आज हिंदू मक्कल काची ने एमए चिदंबरम स्टेडियम के सामने एक प्रदर्शन किया, जिसमें बांग्लादेश टीम के साथ चल रहे क्रिकेट मैच को फौरन रद्द करने की मांग की गई. जबकि बांग्लादेश में हजारों हिंदू बेघर हो गए हैं और सैकड़ों मारे गए हैं, हम इस खेल को रोकने के लिए (आईसीसी से) तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हैं." संपत ने दावा किया कि जब बांग्लादेश बना था तो उस वक्त वहां पर हिंदू आबादी 1971 में 26 प्रतिशत थी लेकिन एक साजिश के तहत यह तादाद सिर्फ 7 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने इस गिरावट के लिए समुदाय द्वारा सामना की जाने वाली कथित हिंसा और उत्पीड़न को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें मंदिरों का विनाश और हिंदू महिलाओं पर हमले शामिल हैं. 

विरोध प्रदर्शन का समय भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच से मेल खाता है, जो गुरुवार को चेन्नई में शुरू हुआ. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है, जिसमें दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण अंक दांव पर लगे हैं. 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ WTC तालिका में शीर्ष पर चल रहा भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैचों और इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी सीरीज समेत एक जरूरी टेस्ट सीजन का खेलने जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम फिलहाल WTC रैंकिंग में चौथे स्थान पर है.

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं, खासकर शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद हिंदुओं पर हमलों की खबरें तेज हुई थीं. पिछले महीने, ढाका और चटगांव में हज़ारों हिंदुओं ने सुरक्षा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस ने बताया कि अगस्त से 48 जिलों में 278 स्थानों पर हिंदू समुदाय पर हमले हुए हैं.

First Updated : Thursday, 19 September 2024