Rohit Sharma Anger: बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा का गुस्सा देखने को मिला. जब टीम इंडिया संकट में होती है, तो रोहित अपने खिलाड़ियों को सुधारने का कोई मौका नहीं छोड़ते. गुरुवार को जब न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी तब रोहित ने अपने साथी खिलाड़ी को ऐसी फटकार लगाई कि सब सहम गए.
इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम सिर्फ 46 रन पर आउट हो गई. यह स्थिति तब थी जब न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पूरी टीम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. खुद रोहित भी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम ने एक साथ ही निराशाजनक खेल दिखाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पलटा खेल
जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो ऐसा लगा जैसे पिच पर सब कुछ बदल गया. टॉम लेथम और ड्वोन कॉन्वे ने पहले ही बॉल से रन बनाना शुरू कर दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर 27 रन होते ही रोहित ने अपने साथी खिलाड़ी को फटकार लगाई. हालांकि उस समय क्या कहा, यह सुनाई नहीं दिया क्योंकि मैदान में शोर बहुत था. रोहित का ये रवैया नया नहीं है; जब भी टीम संकट में होती है, वह अपने युवा खिलाड़ियों को सुधारने के लिए तत्पर रहते हैं.
मैच का हाल
मैच की स्थिति की बात करें तो न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में भारत से काफी बड़ी लीड ले ली है. ड्वोन कॉन्वे ने 105 गेंदों पर 91 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे. टीम इंडिया अब बैकफुट पर है और उसे अपनी दूसरी पारी में सुधार करना होगा. उम्मीद की जानी चाहिए कि भारतीय टीम कुछ सीख लेकर मैदान में उतरेगी और न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती देगी.
इस मैच ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में प्रदर्शन कितनी तेजी से बदल सकता है. रोहित शर्मा की नेतृत्व क्षमता और गुस्सा दोनों ही खिलाड़ियों को सुधारने में मददगार होते हैं. अब देखना होगा कि टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में किस तरह का प्रदर्शन करती है. क्या वे अपनी गलतियों से सीख पाएंगे और न्यूजीलैंड के सामने एक बड़ी चुनौती पेश करेंगे? First Updated : Thursday, 17 October 2024