कोहली के आउट देने पर मचा बवाल, 'बैट था यार' कहकर चिल्लाए रोहित शर्मा
चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की मजबूत स्थिति में है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 81 रन बना लिए हैं. हालांकि यशस्वी जैसवाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के अहम विकेट भी गंवा दिए. विराट कोहली के आउट दिए जाने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
Virat Kohli LBW: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. चेन्नई में खेले जा रहे पहले मैच के दूसरे दिन भारत की स्थिति मजबूत है. भारत ने पहले बांग्लादेश को सिर्फ 149 रनों पर ढेर किया. उसके बाद अपनी दूसरी पारी का आगाज करते हुए 3 विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से यशस्वी जैसवाल 10, कप्तान रोहित शर्मा 5 और विराट कोहली 17 रन बनाकर पवेलियन वापस चले गए. लेकिन इस बीच विराट कोहली के आउट देने को लेकर लोग अंपायर भड़कना शुरू हो गए हैं.
यहां तक कि खुद कप्तान रोहित शर्मा भी अंपायर के फैसले मायूस नजर आए. उनके रिएक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मैच के 20वें ओवर में मेहदी हसन की गेंद पर अंपायर रॉड टकर ने कोहली को LBW आउट दे दिया. आउट दिए जाने के बाद कोहली ने DRS लेने के बारे में सोचा लेकिन आखिरकार उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया. स्क्रीन पर रीप्ले से पता चला कि कोहली ने गेंद खेलते समय अंदर की तरफ उनके बल्ले का बड़ा किनारा लगा था. ड्रेसिंग रूम से खेल देख रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैरान दिखे और गेंद का रीप्ले देखने के बाद 'बैट था यार' कहकर चिल्लाए.
Kohli saab, how can you not take a DRS for that decision when it was a clear inside edge, man. Gifted his wicket, ffs. pic.twitter.com/pBRTVJ5n44
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) September 20, 2024
कोहली ने पूरे किए 12000 रन:
स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले देखने के बाद शर्मीली मुस्कान भी दी. पहले पारी में में जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली इस बार अच्छी लय में दिख रहे थे. कोहली ने 37 गेंदों पर 17 रन बनाए थे और घरेलू परिस्थितियों में भारत के लिए 12,000 रन का मील का पत्थर भी पार किया था. कोहली के आउट होने के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने बाकी गेंदें खेलीं और भारतीय टीम को 81/3 के स्कोर पर स्थिर रखा.
300 पार पहुंचा भारत:
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत में भारत ने 300+ रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. विराट कोहली के अलावा, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भी चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में आउट हुए. कोहली के आउट होने पर फैंस गुस्से में हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. कोहली को DRS लेने के लिए राजी न करने के लिए शुभमन गिल को भी दोषी बता रहे हैं. दोनों ने DRS टाइमर के अंत तक विचार किया विराट कोहली ने रिव्यू नहीं लिया.