Rohit Sharma Viral Video: एडिलेड से गुयाना तक रोहित शर्मा का बदला पूरा हो चुका है. टी20 विश्व कप फाइनल की उम्मीदों पर पानी फिरने के बाद रोहित को रोते हुए देखा गया. ये खुशी के आंसू थे अब भारत का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होना है. इस मैच को जीतने के बाद हर किसी के चेहरे पर अलग ही खुशी थी लोकिन रोहित की खुशी थोड़ी अलग थी. वो इतने ज्यादा इमोशनल हो गए कि वहीं पर रोने लगे. रोहित का ये भावुक पल कैमरे में कैद हो गया जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारत ने इंग्लैंड को 103 रनों पर ढेर कर दिया और दोनों हाथ मिलाने और एक-दूसरे का अभिवादन करने लगे, तो रोहित चुपचाप ड्रेसिंग रूम की बालकनी में बैठ गए और अपने विचारों में खोए रहे. रोहित के साथी विराट कोहली ने अपने कप्तान को खुश करने की कोशिश की, या कम से कम उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की. लेकिन ऐसा होना नहीं था. रोहित उस कुर्सी पर बैठे रहे.
एकांत में चुपचाप बैठे रोहित अपने आंसुओं पर ज्यादा देर तक काबू नहीं पा सके, और कुछ ही देर में वो अपने हाथों से अपने आंसू पोंछते नजर आए. इस दौरान उनके पास कोहली आते हैं और उनको चुप कराने की कोशिश करते हैं लेकिन रोहित फिर भी गुमसुम से बैठे रहते हैं. रोहित के लिए पल बहुत खास है, एक कप्तान का सपना होता है कि उसकी कप्तानी में इंडिया कम से कम एक बार को वर्ल्ड कप अपने नाम करे.
अब भारत का मैच 29 जून को दक्षिण अफ्रीका (चोकर्स टीम) के खिलाफ खेला जाएगा. यह मैच बार्सिलोना में खेला जाएगा. यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आक्रमण करने की फॉर्म में हैं. अब इंतजार इस बात का है कि साल 2024 का फाइनल कौन जीतेगा और किसको शिकस्त मिलेगी.