World Cup 2023: अफ्रीकी टीम को झटका, विश्व कप से पहले कप्तान लौटे घर... इस खिलाड़ी को मिली कमान
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा अपने निजी कारणों की वजह से स्वदेश लौटना पड़ रहा है. वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले वॉर्म अप मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे.
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अभ्यास मैचों में हिस्सा लेना है, वॉर्म मैच की शुरूआत आज (29 सितंबर) से होने जा रही है. पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगा. खबर के अनुसार पता चला है कि अभ्यास मैच के दौरान साउथ अफ्रीका टीम की हिस्सा नहीं होंगे.
मार्कराम को मिलेगी SA की कप्तानी
बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा अपने निजी कारणों की वजह से स्वदेश लौटना पड़ रहा है. वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले वॉर्म अप मैच का हिस्सा नहीं होंगे. साथ ही 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भी नहीं दिखेंगे. लेकिन वर्ल्ड कप मैचों के दौरान वापस भारत आ जाएंगे. इसी बीच उनकी गैर-मौजूदगी में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की जिम्मा एडेन मार्कराम के हाथों में सौंपा गया है.
दक्षिण अफ्रीकाई टीम 2015 में सेमिफाइनल तक पहुंची थी
साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट के इतिहास में एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है, लेकिन टेंबा बावुमा को पहली बार वर्ल्ड में साउथ अफ्रीका की कप्तानी मिली है. उनके करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 56 टेस्ट, 30 वनडे और 35 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश 2997, 1367 और 670 रन बनाए हैं. अभी वनडे मैचों में 5 शतक जड़ चुके हैं. अब बावुमा अफ्रीका को पहले विश्व कप खिताब जिताने में कामयाब होते हैं या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा. साल 2015 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी थी. इस मैच में न्यूजीलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत हरा दिया था.
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकाई टीम
टेम्बा बावुमा (C), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, एडेन मार्कराम, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और रासी वान डेर डुसेन.