रोहित के लिए अय्यर ने किया दिल छू लेने वाला काम, वायरल हो रहा VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों 42 दिनों के अंतर्राष्ट्रीय ब्रेक पर है. श्रीलंका दौरे के बाद ब्रेक और ब्रेक के बाद भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इससे पहले ब्रेक के दौरान क्रिकेट ओवॉर्ड सेरेमनी हुई. जिसमें द्रविण, रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई दिग्गजों को सम्मानित किया गया. इसी प्रोग्राम का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम में एक दूसरे का कितना सम्मान है ये हमें बीच-बीच में देखने को मिलता रहता है. हाल ही में श्रेयस अय्यर का एक ऐसे ही वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर क्रिकेट फैंस बहुत खुश हैं. बुधवार को मुंबई में वार्षिक सीएट क्रिकेट अवॉर्ड की मेजबानी की, जहां भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 'अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर (पुरुष)' और पूर्व कप्तान विराट कोहली को 'पुरुषों का वनडे बल्लेबाज ऑफ द ईयर' पुरस्कार मिला.

इसी प्रोग्राम का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कप्तान रोहित शर्मा के लिए कुछ ऐसा करते हैं जो दिल को छू लेता है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अय्यर, जो पहले से ही बैठे हुए हैं, इसी बीच रोहित शर्मा आते हैं और रोहित के सम्मान खड़े होकर उन्हें अपनी सीट ऑफर करने लगते हैं. हालांकि रोहित शर्मा को देखा जा सकता है कि वो श्रेयस अय्यर को बैठे रहने के लिए कहते हैं. जिसके बाद श्रेयस अपनी सीट पर बैठ जाते हैं और कप्तान रोहित शर्मा उनके पीछे वाली सीट पर बैठ जाते हैं.

देखिए VIDEO:

श्रेयस अय्यर इंडिय प्रीमियर लीग (IPL) में केकेआर के कप्तान हैं और आखिरी सीजन में उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया है. जिसके बाद केकेआर 17 सीजन में 2 बार ट्रॉफी उठाने वाली टीम बन गई है. 

भारतीय टीम की बात करें तो इन दिनों टीम 42 दिनों के ब्रेक पर है. विश्वकप के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी. यहां 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली गई थी. भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली थी हालांकि वनडे सीरीज में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए एक लंबे अरसे के बाद भारत से सीरीज जीतली थी. अब भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 19 सितंबर से 2 मैचों टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 

calender
22 August 2024, 02:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो