SA VS NZ: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड आज होंगी आमने सामने, बल्ले से बरसेंगे जमकर रन... देखें पिच से लेकर प्लेइंग इलेवन का हाल

एमसीए स्टडियम की पिच ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार है, लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद इस पर स्पिन अपना कमाल दिखाते हुए नजर आ जाएंगे.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. कीवी टीम के छह मैचों में आठ अंक हैं. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जीतने के बाद सेमीफाइनल की राह पूरी तरह से खुल जाएगी. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो उसके प्वाइंट टेबल में 12 अंक हो जाएंगे. बता दें यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. 

पुणे की पिच बल्लेबाजों के लिए होगी मददगार 

एमसीए स्टडियम की पिच ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार है, लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद इस पर स्पिन अपना कमाल दिखाते हुए नजर आ जाएंगे. तेज गेंदबाज उतना कुछ खास नहीं कर पाते हैं. लेकिन नई गेंद से वह विकेट लेने में थोड़ा सक्षम हो सकते हैं क्योंकि तेज गेंदबाज स्विंग करते हैं जिसके कारण बल्लेबाज को आउट होने का थोड़ा खतरा रहता है. वैसे दोनों टीमों का प्रदर्शन देखते हुए इस पिच पर मुकाबला हाईस्कोरिंग रह सकता है. इस मैदान पर पिछले दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है ऐसे में अब टॉस अहम होने वालाहै. 

रिपोर्ट के अनुसार एमसीए ग्राउंड पर शाम को पड़ेगी ओस

पुणे के मौसम की बात करें तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस होगा. तो वहीं, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. दूसरी पारी के दौरान ओस पड़ने की पूरी संभावना है. लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. 

देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका 

टेम्बा बावुमा (C), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी और लुंगी एनगिडी.

न्यूजीलैंड

डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (C), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन. 

calender
01 November 2023, 08:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो