World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

SA vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

SA vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका की तरफ से रासी वान डर डसन ने 95 गेंदों में 76 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं  मोहम्मद नबी और राशिद खान को 2-2 सफलता मिली.

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसमें ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली और 245 रनों का टारगेट दिया. दक्षिण अफ्रीकी के तरफ से गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए.

जिसके जबाव में साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक और कप्तान तेम्बा बवुमा ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 66 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी की. फिर तीसरे विकेट के लिए रासी वेन डर डुसैन और मार्करम ने 50 रनों की साझेदारी की. मार्करम को राशिद खान ने 25 रनों के स्कोर पर अपना शिकार बना लिया. इसके बाद फिर नंबर पांच पर बैटिंग के लिए आए उतरे हेनरिक क्लासेन (10) भी राशिद खान का शिकार बने. 

क्लासेन के आउट होने के बाद रासी ने बाएं हाथ के डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. मिलर 24 रन बनाकर आउट हुए. फिर छठे विकेट के लिए रासी वेन डर डुसैन और एंडिले फेहलुकवायो ने नाबाद 65* (62 गेंद) रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. 

 

calender
10 November 2023, 10:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो