World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीकाई बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शतक लगाकर रचा इतिहास, मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

एडेन मार्करम ने विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के बाद उनका कहना है कि साउथ अफ्रीका का ये रिकॉर्ड इसी विश्व कप में टूट सकता है.

Sachin
Sachin

SA VS SL: साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने विश्व कप के चौथे मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार कारनामा करके दिखाया है. दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है, साथ ही तीन बल्लेबाजों ने शतक भी जमाया है. सबसे खास बात यह रही कि वर्ल्ड के इतिहास में मार्करम ने सबसे तेज शतक लगाया है. शतकीय पारी को लेकर उनका एक बयान भी सामने आया है. 

इसी विश्व कप में टूटेगा बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 

एडेन मार्करम ने विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने के बाद उनका कहना है कि साउथ अफ्रीका का ये रिकॉर्ड इसी विश्व कप में टूट सकता है. क्योंकि बल्लेबाज अब काफी धुंआधार बल्लेबाजी करने लगे हैं. बता दें दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को 102 रनों से हराया. अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवर में 326 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. 

मार्करम के अलावा दो अन्य बल्लेबाजों ने भी लगाया शतक 

इस मैच में मार्करम के अलावा क्विंटन डी कॉक और रसी वैन डर डुसेन ने भी शानदार शतक लगाया था, इन्हीं रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका 428 रन बना सकी. लेकिन मार्करम ने 49 गेंदों में ही विश्व कप का सबसे तेज शतक लगाया. अपनी शतकीय पारी के बाद ए़डेन मार्करम ने कहा कि जिस तरह से इन दिनों बल्लेबाज खेल रहे हैं. उससे आपको हैरानी नहीं होगी की इसी वर्ल्ड कप में ये रिकॉर्ड टूटेगा. हमने गेंदबाजी के हिसाब बल्लेबाजी करने का फैसला किया और हमारी मानसिकता क्लीयर थी कि हमें कैसे खेलना है. अच्छी बात सिर्फ यह रही है कि हमें बल्लेबाजी के अनुकूल वाली पिच मिली. 

calender
08 October 2023, 02:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो