World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. इस मैच में प्रोटियाज टीम के फास्ट बॉलर गेराल्ड कोट्जी (Gerald Coetzee) ने गेंद को इतनी स्विंग करवा दी की वह गेंद वाइड गेंद फेंक दी और विकेटकीपर की जगह सीधी स्लिप में खड़े प्लेयर के हाथों में पहुंच गई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गेराल्ड कोट्जी ने 12वें ओवर में ऑफ स्टंप से इतनी दूर फेंकी की विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की जगह स्लिप में खड़े हेनरिक क्लासेन ने इस गेंद को पकड़ा. कोट्जी की इस गेंद पर वहां मौजूद कमेंटेटर को भी हंसने के लिए मजबूर कर दिया. यह दूसरा मौका रहा जब दाएं हाथ के गेंदबाज ने एक ही ओवर में गेंद को इतनी बाहर फेंका. इसके पहले वाली गेंद लेग स्टंप पर बाहर रही थी. कोट्जी ने अपने तीसरे प्रयास में सफल गेंद फेंकी.
बता दें कि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच यह मुकाबला बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ और 43 ओवर का ही ये मैच हो पाया. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में नीदरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना दिए. नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अंतिम के 9 ओवरों में अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. उन्होंने 69 गेंदों में 78 रनों नाबाद पारी खेली. जिसमें दस चौके और छह छक्के भी जड़े. वहीं, विश्व कप के पॉइंट टेबल को में बड़ा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड ने इस मुकाबले को जीत लिया और बड़े-बड़े क्रिकेटरों को हैरान कर दिया. First Updated : Wednesday, 18 October 2023