ICC World Cup 2023: 'तिरुवनंतपुरम' बोलने पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की अटकी सांस, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे है वीडियो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को 'तिरुवनंतपुरम' बोलने का टास्क दिया गया था, कई खिलाड़ी इसको बोलने में असमर्थ रहे.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: विश्व कप के आगाज होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 'तिरुवनंतपुरम' (Thiruvananthapuram) ठीक से नहीं बोल पा रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को मिला टास्क

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे है वीडियो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को 'तिरुवनंतपुरम' बोलने का टास्क दिया गया था, कई खिलाड़ी इसको बोलने में असमर्थ रहे. लेकिन कागिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी ने इस टास्क को पूरा करने में सफल रहे. 

कांग्रेस नेता ने किया वीडियो शेयर 

बता दें कि इस वीडियो को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल साइट एक्स पर शेयर किया है, जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, 3 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं. साथ ही 474 लोग रिट्वीट कर चुके हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम आ गए हैं! लेकिन क्या वे किसी को बता सकते हैं कि वे कहां हैं? इस पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है, एक यूजर्स ने लिखा कि, मुझे लगता है कि हमें पहले भारत में उन लोगों से पूछना चाहिए जो केरल से नहीं हैं. दूसरे ने कहा कि, ये शशि थरूर का इलाका है जनाब, जब यहाँ की जनता भी उनके शब्दों की गूगली में फंस जाती है, इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं. 

calender
02 October 2023, 11:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो