AUS VS SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला.
World Cup 2023: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को जीत की तलाश है. बता दें कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया अपने शुरूआती दो मैच हार चुकी हैं और अब दोनों टीम जीत की तलाश में मैदान में उतरेंगी.
श्रीलंका के स्पिनरों की इम्तिहान की घड़ी
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. दुनिथ वेल्लागे और महीश तीक्ष्णा दोनों स्पिनर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि इन दोनों स्पिनरों ने श्रीलंका को एशिया कप में भी कई मैच जीताए थे. श्रीलंका को अपने स्पिनर पर भरोसा है.
Kusal Mendis calls it right at the toss and Sri Lanka elect to bat first in Lucknow 🏏#CWC23 | #AUSvPAK pic.twitter.com/2XUHtWkxEV
— ICC (@ICC) October 16, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया
मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (W), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (C), एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.
🇱🇰 - Chamika Karunaratne & Lahiru Kumara in, Dasun Shanaka & Matheesha Pathirana out
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 16, 2023
🇦🇺 - Unchanged eleven
Which team are you backing today? 🤔#AUSvSL #CWC23 #CricketWorldCup2023 pic.twitter.com/NID5oGvTiq
श्रीलंका
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (C & WK), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका.
Two changes for 🇱🇰, Chamika and Lahiru Kumara IN for injured Dasun and Matheesha 🔃#LankanLions #CWC23 #SLvAUS pic.twitter.com/OLvfnXnBqA
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 16, 2023