AUS VS SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का यह धाकड़ खिलाड़ी करेगा वापसी, कमिंस बोले- मैच से पहले होगी टीम की घोषणा
कमिंस ने कहा कि यहां की पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी है, इसलिए हमारी निगाहें स्टोइनिस पर आकर टिकी हैं, जो पहले से इस मैदान पर नजर बनाए हुए हैं.
World Cup 2023: विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत हार के साथ हुई है, ऐसे में अब कंगारु अपना अगला मुकबला जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होना है और यह मैच लखनऊ में में खेला जाएगा. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी होगी.
ऑस्ट्रेलिायाई कप्तान ने दी जानकारी
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी खुद ही दी है. कमिंस ने कहा कि मार्कस स्टोइनिस हैमस्ट्रिंग की चोट से उभर चुके हैं. वह अब पूरी तरीके से फिट हैं और हम मैच से पहले टीम की घोषणा कर देंगे. उन्होंने कहा कि सबसे खास बात यह है कि आईपीएल के दौरान मार्कस ने कई मैच यहां पर खेले हैं. इसी के साथ कई खिलाड़ी के साथ बातचीत में कमिंस को पता चला कि आईपीएल के मुकाबले इस पिच पर थोड़े अलग कंडीशंस रहेंगी.
लखनऊ की पिच बल्लेबाजी के लिए उपयोगी
कमिंस ने कहा कि यहां की पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी है, इसलिए हमारी निगाहें स्टोइनिस पर आकर टिकी हैं, जो पहले से इस मैदान पर नजर बनाए हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को मार्कस स्टोइनिस की कमी पहले मैच में भी खूब खली थी. इस मैच में कंगारुओं का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरीके फ्लॉप नजर आया था. खराब बल्लेबाजी के कराण ही टीम 199 रनों पर सिमट गई थी. ऐसे में अब उसे विश्व टॉप टीम में से एक साउथ अफ्रीका से टकराना है तो उसे अच्छे बल्लेबाजों की सख्त जरूरत होगी.
ऑलराउंडर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया को मिलेगी मदद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगर ऑलराउंडर स्टोइनिस टीम में वापसी करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूती मिलेगी. इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान में जीत के इरादे से उतरेगी. ताकि वह जीतें और पॉइंट टेबल में बेहतर हो. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन टीम के खिलाफ हो रहा है. अब कंगारु टीम को पूरी स्ट्रेजिक के साथ मैदान में उतरना होगा.