World Cup 2023: पहले विश्व कप से तमीम इकबाल को बाहर किया, फिर BCB ने बड़े भाई को मैनेजमेंट से निकाला... जानें पूरा मामला
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में नफीस इकबाल के बीसीबी मैनेजमेंट के साथ कुछ मतभेद हो गए थे. जिसके कारण उनको हटा दिया गया.
World Cup 2023: बांग्लादेश क्रिकेट टीम में आजकल तमीम इकबाल से संबंधित कई खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं, पहले विश्व कप के लिए चुनी गई में टीम में तमीम इकबाल को जगह नहीं दी गई और अब उनके बड़े भाई और पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर नफीस इकबाल को राष्ट्रीय टीम के मुख्य पद से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जानकारी के अनुसार, नफीस बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के ऑपरेशनल मैनेजर थे, लेकिन शाकिब अल हसन के कहने पर उन्हें हटा दिया गया.
क्रिकेट जगत में मची खलबली
दरअसल, मामला यह है कि 26 सितंबर को बांग्लादेशी टीम का तीसरा वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के दौरान बांग्लादेश की शीट से नफीस के हस्ताक्षर को हटा दिया गया, लोगों को बाद में पता चला कि उन्हें अचानक पद से मुक्त कर दिया गया है. इसके बाद क्रिकेट जगत में एक नया विवाद पैदा हो गया. जिसकी अब बांग्लादेश क्रिकेट में काफी चर्चाएं हैं.
नफीस के साथ बीसीबी के हुए मतभेद
मीडिया की सूत्रों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में नफीस इकबाल के बीसीबी मैनेजमेंट के साथ कुछ मतभेद हो गए थे. जिसके कारण उनको हटा दिया गया. वहीं, बांग्लादेश की एक खबर के मुताबिक शाकिब अल हसन नहीं चाहते थे कि भारत में होने वाले विश्व कप के लिए वह मैनेजमेंट का हिस्सा बने रहें. बता दें कि वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की कप्तानी करने वाले शाकिब अल हसन ने अपनी शिकायत पीसीबी मैनेजमेंट को दी. जिसके बाद उन्होंने शाकिब की शिकायत का पालन करते हुए नफीस को तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त कर दिया.
विश्व कप की टीम में तमीम को नहीं किया गया शामिल
इस घटना में खास बात यह रही कि नफीस इकबाल को पद से मुक्त करने के बाद उनके छोटे भाई तमीम इकबाल को विश्व कप टीम में भी शामिल नहीं किया गया. बीसीबी ने कहा कि तमीम को चोट लगने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनको आराम के लिए बोला गया है. लेकिन तमीम की फेसबुक की पोस्ट के अनुसार इन बातों को निराधार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीसीबी के अंदर चल रही क्रिकेट की राजनीति को गंदा बताया.