IND VS ENG: चार साल बाद एक बार फिर इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, क्या बदलेगा भारत... देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पिछले पांच मैचों में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. अब भारत का अगला मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने जा रहा है.
World Cup 2023: विश्व कप में भारतीय टीम का जलवा सातवें आसमान पर विराजमान है, अब तक वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का किसी के पास तोड़ नहीं मिल पाया है. पिछले पांच मैचों में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. अब भारत का अगला मैच आज ( 29 अक्टूबर) लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने जा रहा है. इस मुकाबले के बाद भारत एक बार फिर अपने नाम नंबर वन टीम का करना चाहेगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका अभी टॉप पर बैठी है और भारत दूसरे नंबर पर आ गया है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो वह टॉप पर आ जाएगी.
लखनऊ में ऐसा रहेगा मौसम
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ में 32 डिग्री के करीब तापमान रहेगा. फैंस के लिए अच्छी बात है कि फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. इसके अलावा 40 फीसदी के आसापास नमी रहने के आसार है. बहरहाल फैंस के लिए अच्छी खबर है कि रविवार को लखनऊ में बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं. वहीं अंक तालिका की बात करें तो भारतीय टीम 5 मुकाबलों में जीत दर्ज कर 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर कायम है.
देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (C & WK), मोईन अली, लायम लिविंगस्टोन, सैम करन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.