IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से संभालेगी मैदान, इन 11 पर भरोसा करेंगे सूर्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक दोनों टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में ईशान किशन अभी तक दो अर्धशतक ठोक चुके हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

IND VS AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज गुवाहाटी में पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर इस सीरीज में बढ़त बना ली है. ऐसे में अब भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि वह सीरीज को अपने नाम कर लें. अब सवाल उठता है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव किन 11 खिलाड़ियों पर अपना भरोसा कर सकते हैं. 

भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक दोनों टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में ईशान किशन अभी तक दो अर्धशतक ठोक चुके हैं. साथ ही यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले ने भी खूब रन बरसाए हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी से कंगारु गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे. दूसरी ओर दोनों ही मैचों के डेथ ओवरों में फिनिशर रिंकू सिंह ने अपनी तूफानी पारी से लोगों का दिल जीत लिया. जो काम उन्होंने आईपीएल में कर दिखाया था. अब वह उस कारनामे को अंतर्राष्ट्रीय खेल में भी दिखा दिया है. 

रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया अपना जलवा 

बता दें कि दूसरे टी-20 मैच में रिंकू सिंह ने 9 गेंदों में 344 के स्ट्राइक रेट से 31 ठोक दिए और भारत को जीत दिलवाने में सफल रहे. वहीं, अर्शदीप अभी तक खेले गए टी-20 मैच में सबसे महंगे गेंदबाज रहे हैं. पिछले मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर में 46 रन दिए और एक ही विकेट चटका पाए. ऐसे में अब अर्शदीप की जगह किसी और को टीम मौका दे सकती है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम 

रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (WK), सूर्यकुमार यादव (C), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम 

मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (WK & C), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और जेसन बेहरेनडॉर्फ/तनवीर संघा. 

calender
28 November 2023, 02:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो