Cricket: IPL 2024 की शुरुआत जल्द ही होने वाला है. जिसको लेकर सारी टीमों ने तैयारियां पूरी कर ली है. क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद खास होने वाला है. दरअसल आईपीएल के ठीक बाद अब टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. यही वजह है कि देशभर के सारे बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन दिखाने को तैयार हैं.
कुछ खिलाड़ी नहीं लेंगे हिस्सा क्योंकि उन्होंने इसके पीछे इंजरी या निजी बताया है. वहीं उन सारे खिलाड़ियों की वजह से अब तक कुल आईपीएल की 10 टीमों में से 6 टीमों को अधिक नुकसान झेलना पड़ा है. जैसे लखनऊ सुपरजाइंट्स, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का नाम मौजूद है. तो चलिए इन छह टीमों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जो इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं बन रहे हैं.
1- गुजरात टाइटंस- जानकारी मिल रही है कि भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं. इसके पीछे की वजह टखने की चोट बताई जा रही है.
टी20 क्रिकेट के स्टार व ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड इस साल आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
2- लखनऊ सुपरजाइंट्स- मार्क वुड ईसीबी ने भी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं.
3- राजस्थान रॉयल्स- प्रसिद्ध कृष्णा एक युवा गेंदबाज हैं , जो आईपीएल में अपना लगातार दूसरा सीजन नहीं खेलने वाले हैं. क्योंकि उन्हें इंजरी की दिक्कत है.
4- कोलकाता नाइट राइडर्स- जेसन रॉय इंग्लैंड के एक ओपनर हैं, इन्होंने आईपीएल 2024 से बाहर रहने की बात कही है.
5- चेन्नई सुपर किंग्स- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने मैच का हिस्सा बनने से मना कर दिया है. जिसके पीछे की वजह वर्कलोर्ड मैनेजमेंट है.
6- दिल्ली कैपिटल्स- हैरी ब्रूक इंग्लैंड के बेहतर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 से अपना नाम हटा लिया है. क्योंकि बीते फरवरी उनकी बहन का निधन हो गया था.