IND VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ये तीन खिलाड़ी दिखाएंगे कमाल, मैच पलटने में है माहिर
भारत बनाम पाक के पहले मुकाबले में जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश हो गया था और हारिस रऊफ ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को भी सस्ते में ही पवेलियन भेज दिया था.
हाइलाइट
- हार्दिक पंड्या ने खेली थी शानदार पारी
- विराट कोहली अकेले पलट सकते हैं पूरा मैच
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला खोला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो मैच बारिश के कारण धुल गया था. अब 10 सिंतबर को दोनों टीमें आपस में एक बार फिर भिडेंगी. सुपर-4 में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के साथ जिस ग्राउंड पर है, वहां पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया था. लेकिन सबसे खास बात यह है कि पाक के खिलाफ भारत के ये तीन खिलाड़ी हवाओं का रूख मोड़ सकते हैं.
ईशान किशन की तूफानी पारी ने टीम इंडिया को बचाया
भारत बनाम पाक के पहले मुकाबले में जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश हो गया था और हारिस रऊफ ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को भी सस्ते में ही पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद ईशान किशन ने पारी को संभालते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. किशन ने इस मैच में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन मैदान में उतरेंगे.
विराट कोहली अकेले जीता सकते हैं पूरा मैच
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में भले ही विराट कोहली का बल्ला चला न हो, लेकिन यह खिलाड़ी कभी भी मैच का पूरा पासा पलटने का दम रखता है. सभी जानते हैं कि विराट कोहली के सामने जितना बड़ा लक्ष्य होता है वह उतना ही शानदार खेलते हैं, वह दबाव को महसूस करते हुए टीम इंडिया को रन बनाकर देते हैं. ऐसे में सुपर-4 में वह अकेले दिलाने का दम रखते हैं.
हार्दिक पंड्या ने बनाए थे 87 रन
भारतीय टीम के टॉप ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बॉलिंग के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर अपनी तूफानी पारी के बदौलत मैच का रूख बदल सकते हैं. एशिया कप 2023 के लीग मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने संयम बरतते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. पाक के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने 87 रनों की तूफानी पारी खेली थी.