ODI 2023: इस साल ODI में 10 बल्लेबाजों का रहा जलवा, शुभमन ने बनाई खास जगह... देखें टॉप-10 बैट्समैनों का स्कोर

Year Ender 2023 Batsman Score: इस साल एकदिवसीय मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं, इसके साथ ही टीम इंडिया के बैट्समैन के बाद चौथे नंबर पर डेरिल मिचेल रहे और पांचवें पर पथुम निसंका ने अपनी जगह बनाई है.

calender

Year Ender 2023 Batsman Score: साल 2023 अपनी समाप्ति की ओर आगे बढ़ रहा है, ऐसे में इस साल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. लेकिन यह वर्ष शुभमन गिल के नाम रहा उनका बाल जमकर चला. इस साल टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची को देखा जाए तो इनमें से तीन भारतीय बल्लेबाजों ने जगह बनाई है. शुभमन ने इस साल 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह टॉप बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा दूसरे पर विराट कोहली और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा ने जगह बनाई है. 

भारतीय बल्लेबाज के बाद इन बैट्समैन ने जगह बनाई 

इस साल एकदिवसीय मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं, इसके साथ ही टीम इंडिया के बैट्समैन के बाद चौथे नंबर पर डेरिल मिचेल रहे और पांचवें पर पथुम निसंका ने अपनी जगह बनाई है. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने छठे स्थान पर रहे हैं. वहीं, मोहम्मद रिजवान, इंग्लैंड के डेविड मलान, दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्करम, केएल राहुल सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं. 

शुभमन ने 29 मैचों में 1584 रन बनाए 

पहले स्थान पर रहे शुभमन गिल ने 29 मैचों में 63.36 की औसते से 1584 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. इस दौरान गिल का हाई स्कोर 208 रन था और वह एक ही बार जीरो पर आउट हुए थे. बाकी मैचों में उन्होंने रन बनाए थे. 

दूसरे नंबर पर विराट कोहली ने जगह बनाई 

विराट कोहली ने दूसरे नंबर पर रहते हुए 27 वनडे मुकाबलों में 24 पारियां खेलते हुए 72.47 की औसत से 1377 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली ने 8 शतक और 8 अर्धशतकीय पारी खेली. उनका हाईस्कोरिंग नाबाद 166 रन पर रहा. 

रोहित शर्मा का इस साल भी जमकर बोला 

तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा रहे उन्होंने 27 मैचों में 26 पारियां खेलीं और 52.29 की औसत से 1255 रन बनाए. इस दौरान बल्लेबाज ने 2 शतकीय पारी खेली और 9 अर्धशतक बनाए. तीनों ही बल्लेबाजों में हिटमैन ने सबसे ज्यादा 67 छक्के हवा में उड़ाए. बताया जा रहा है कि शुभमन, रोहित और कोहली इस साल के खत्म होने तक वनडे मैच खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे. बता दें कि भारतीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाकर तीन वनडे मुकाबले खेलेगी. जिसका यह तीनों ही बल्लेबाज हिस्सा नहीं है. 

देखें 2023 में टॉप 10 बल्लेबाजों का स्कोर 

शुभमन गिल- 1584 (29 मैच) 
विराट कोहली- 1377 (27 मैच) 
रोहित शर्मा- 1255 (27 मैच) 
डेरिल मिचेल- 1204 (26 मैच) 
पथुम निसंका- 1151 (29 मैच)
बाबर आज़म- 1065 (25 मैच) 
मोहम्मद रिज़वान- 1023 (25 मैच)
डेविड मलान- 995 (18 मैच)
एडन मार्करम- 983 (21 मैच)
केएल राहुल- 983 (24 मैच). First Updated : Monday, 11 December 2023

Topics :