World Cup 2023: भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में आगाज करेगी. इससे पहले टीम इंडिया के कैप्टन ने प्रेस कांफ्रेंस कर विश्व कप जीतने के इरादों को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर का साल 2011 में पूरा हुआ था जो उनका छठां और आखिरी वर्ल्ड कप था. रोहित शर्मा ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. लेकिन उसके बाद कोई विश्व कप नहीं जीता.
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के संदर्भ में कहा, आप लोगों ने उस महान बल्लेबाज के बारे में यह कहते हुए सुना होगा कि जब तक विश्व कप जीत नहीं पाते हैं, तब तक उनका योगदान अधूरा ही रहेगा. मुझे विश्वास है कि आप लोगों को पता चल गया होगा कि मैं किसके बारे में बात कर रहा हूं. उन्होंने आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा कि यह बात आज यहां भी लागू होती है.
आप अपने करियर में विश्व कप की ट्रॉफी एक बार जीतना चाहते हैं, यह आपका सपना हो सकता है. लेकिन इसकी भी एक प्रक्रिया है, जिसका सभी लोगों को अनुसरण करने होगा. भारतीय कप्तान इस चीज को समझते हैं कि किसी प्रकार की जल्दबाजी अधिक नुकसानदेय हो सकती है.
रोहित शर्मा ने इस बात की ओर जिक्र करते हुए कहा कि जब आप किसी कार्य में जल्दबाजी करते हैं तो उसके कुछ गलत नतीजे भी निकल जाते हैं. आपको हर परिस्थिति में संतुलन बनाने की जरूरत है. कप्तान ने कहा कि दबाव से बाहर निकलना बहुत जरूरी होता है और यह कार्य हर खिलाड़ी अपने तरीके से करता है. उन्होंने कहा कि, मुझे पता है कि कुछ खिलाड़ी खेल के दौरान दबाव में रहेंगे. लेकिन यही आपके जज्बे के बारे में पता चलता है कि आप किस परिस्थियों में अपने आपको मजबूत कर लेते हो. First Updated : Sunday, 08 October 2023