AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दिखेगा काफी करीबी मैच, देखें दोनों की संभावित प्लेइंग-11
पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बल्लेबाजी के दम पर अब तक चार बार जीत दर्ज कर चुकी है. शुरूआत के दो मैचों में कंगारूओं को हार का सामना करना पड़ा था.
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहली बार विश्व कप में आमने-सामने आ रही है, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया विश्व कप की सेमीफाइनल की दौड़ में आगे चल रही है. तो वहीं, इंग्लैंड प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बल्लेबाजी के दम पर अब तक चार बार जीत दर्ज कर चुकी है. शुरूआत के दो मैचों में कंगारूओं को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद जीत की रस्सी ऐसी पकड़ी कि वह अब प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर विराजमान है. वहीं, इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इतना खराब था कि बीते तीन मुकाबलों में टीम 170 रनों से कम पर ऑलआउट हो गई थी.
कहां देख सकते हैं मैच का प्रसारण?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, क्रिकेट के फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री का आनंद ले सकते हैं. इसी के साथ ओटीटी पर प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी आप देख सकते हैं. डीडी फ्री डिश का इस्तेमाल करने वाले दर्शक भी डीडी स्पोर्ट्स पर इस मुकाबले में फ्री मे देख सकते हैं.
देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (WK), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.
इंग्लैंड
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (C & WK), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड.