Viral kohli PayTax : भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त बल्लेबाज विराट कोहली अपने खेल के साथ-साथ कमाई के मामले में भी टॉप पर हैं. क्रिकेट के अलावा विराट कोहली अलग-अलग जरिए से खूब कमाई कर रहे हैं, जिसमें ब्रांड इंडोर्समेंट के साथ-साथ उन्होंने अलग-अलग कंपनियों में मोटा निवेश किया है. यही वजह है कि वो भारत सरकार को टैक्स के रूप में एक बड़ी रकम अदा करते हैं.
फॉर्च्यून इंडिया की तरफ से हाल ही में एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले स्पोर्ट्स पर्सन की सूची है और विराट कोहली इसमें टॉप पर हैं. इस लिस्ट में सिर्फ में विराट कोहली ही नहीं और भी खिलाड़ी शमिल हैं. जिसमें सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली शमिल हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मैदान पर तो चैंपियन है ही, लेकिन कमाई के मामले में भी टॉप पर हैं. विराट कोहली की बीसीसीआई और आईपीएल से मिलने वाली सैलरी के अलावा अलग ब्रांड के लिए विज्ञापन से भी करोड़ों में कमाई करते हैं. यही वजह है कि उनका कुल नेटवर्थ 1050 करोड़ से भी ज्यादा हो गया है।. हर साल करोड़ों कमाई होने के कारण विराट कोहली ने अब टैक्स के मामले में भी सबको पीछे छोड़ दिया. फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली इस बार 66 करोड़ का टैक्स दिया है. इस तरह विराट कोहली सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले स्पोर्ट्स पर्सन बन गए हैं.
टैक्स देने के मामले में क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी किसी से कम नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास लेने के बाद भी उनकी कमाई रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है. क्रिकेट के मैदान पर धोनी की चतुराई तो पूरी दुनिया ने देखी है, लेकिन वो क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक अच्छे बिजनेसमैन भी बन चुके हैं. यही कारण है आज उनका नेटवर्थ 1000 करोड़ के पार पहुंच चुका है. धोनी ने इस साल कुल 38 करोड़ का टैक्स दिया है और विराट के बाद सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले दूसरे स्पोर्ट्स पर्सन बने हैं
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी टैक्स देने के मामले में विराट कोहली और एमएस धोनी से कम नहीं है. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अलग-अलग बिजनेस में खूब निवेश किया है. यही कारण है कि उनका नेटवर्थ आज करीब 14 करोड़ का हो चुका है. हालांकि, टैक्स के देने के मामले में वह तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ का टैक्स भरा है. First Updated : Thursday, 05 September 2024