Virat Kohli Birthday: विराट कोहली ने 35 की उम्र में लगाया रनों का अंबार, जानें उनका वनडे से लेकर टेस्ट फॉर्मेट का हाल
रन मशीन ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में साल 2008 में पदार्पण किया था, इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में शतक जड़कर अपना झंडा गाड़ दिया.
IND VS SA: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 35 साल के हो गए हैं, कोहली आज भले ही 35 वर्ष के हो गए हैं लेकिन आज भी रन बनाने की भूख उनके अंदर 18 साल के नौजवान की तरह है. किंग कोहली अपनी फिट बॉडी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. शारीरिक तौर पर फिट होने के साथ मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं.
20 साल की उम्र में किया क्रिकेट में प्रवेश
20 साल की उम्र से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह आज दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं. इसके पीछे कारण यह है कि उन्होंने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इसलिए उनको लोग रन मशीन और चेज मास्टर भी कहते हैं.
वनडे फॉर्मेट में बनाए कई रिकॉर्ड
विराट कोहली न जब से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से लेकर आज तक उनके साथ का कोई भी क्रिकेटर उनके बराबर रन नहीं बना सका है. फिर चाहे, वनडे क्रिकेट, टेस्ट या टी-20 फॉर्मेट क्यों न हो? साथ ही कोहली के बराबर कोई शतक जड़ सका है. इसलिए किंग कोहली को ग्रेटेस्ट ऑफ द गेम कहा जाता है. विराट कोहली इतने खतरनाक खिलाड़ी हैं कि जब वह पिच पर टिके होते हैं तो सामने वाली टीम को इस बात का भरोसा नहीं रहता है कि यह मैच अभी उसके पाले में है. कई क्रिकेट के मैदान में हमने देखा है कि विराट कोहली जब आउट हो जाते हैं तो उसकी खुशी गेंदबाज से लेकर फिल्डर जमकर मनाते हैं, क्योंकि उनको उस विकेट का एहसास रहता है कि वह कितना बड़ा विकेट है.
किंग कोहली ने 2008 में अंतर्राट्रीय क्रिकेट में कदम रखा
रन मशीन ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में साल 2008 में पदार्पण किया था, इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में शतक जड़कर अपना झंडा गाड़ दिया और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनको वनडे क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अभी तक 13 हजार से ज्यादा रन पूरे कर लिए हैं और 48 शतक भी जमा चुके हैं. अब वह सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने से मात्र एक शतक ही दूर हैं.
टेस्ट में भी उनका बल्ला जमकर बोलता है
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल दिखाया है, उन्होंने 8676 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने सात दोहरे शतक और 29 शतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका एवरेज 49.3 फीसदी है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वे 58.05 की औसत से रन बना रहे हैं. वहीं, टी-20 करियर की बात करें तो 50 फीसदी से उन्होंने रन बनाए हैं. हालांकि उनका टेस्ट क्रिकेट कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण उनका औसत गिर गया.