Happy Birthday Virat Kohli: 35 साल के हुए विराट, स्टेडियम में ऐसे मनेगा जश्न... लाखों फैंस लगाएंगे कोहली-कोहली के नारे

ईडन गार्डन में कोहली का जन्मदिन शानदार बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने लोगों को विराट कोहली के मास्क फ्री में बांटने का फैसला किया है.

Sachin
Edited By: Sachin

IND VS SA: भारत और अफ्रीका के बीच रोमाचिंत मैच के अलावा क्रिकेट फैंस में विराट कोहली के जन्मदिन को लेकर खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. स्टेडियम के बाहर टीम इंडिया की जर्सी बेचने वाले लोगों के मुंह पर विराट कोहली का नाम चर्चा में है. बता दें कि आज सुबह से ही ट्विटर पर किंग कोहली का नाम टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. कोहली के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने कुछ खास तैयारी शुरू कर दी है. 

क्या कोहली आज तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड?

विराट कोहली अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत दिलवाने के साथ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी मेहनत करेंगे. किंग कोहली के वनडे फॉर्मेट में अब तक 48 शतक हो चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ भी वह सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी तक पहुंचने में कामयाब हो गए थे, लेकिन रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए थे. हालांकि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि रन मशीन मैच जीताने के साथ रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे. 

बंगाल क्रिकेट संघ फ्री में देगा कोहली के मास्क 

ईडन गार्डन में कोहली का जन्मदिन शानदार बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने लोगों को विराट कोहली के मास्क फ्री में बांटने का फैसला किया है. साथ ही जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए रॉकेट भी फायर किए जाएंगे और दर्शक दीर्घा से कोहली-कोहली ने नारे लगाए जाएंगे और पोस्टर से फैंस आज स्टेडियम में महफिल सजा देने वाले हैं. आज सबकी निगाहें मैच से ज्यादा कोहली ने पर ज्यादा फोकस होंगी. किंग कोहली क्रिकेट के प्रति समर्पित हैं. 

विराट सोशल मीडिया पर तीसरे सबसे लोकप्रिय एथलीट 

विराट कोहली वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर तीसरे नंबर पर सबसे लोकप्रिय एथलीट हैं. इंस्टाग्राम पर की फैन फॉलोइंग इतनी है कि इंस्टाग्राम पर 262 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. किंग कोहली की इतनी फैन फॉलोइंग उनका क्रिकेट के प्रति समर्पण भाव के कारण है. वह दिन रात आज भी मैदान पर अपना पसीना बहाते हैं. एक बार महेंद्र सिंह धोनी ने ग्राउंड पर कोहली को चीकू कहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उनका नाम प्यार चीकू से भी पुकारे जाने लगा. 

calender
05 November 2023, 08:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो