IND vs SA: हम परिस्थितियों में खुद को ढालने में...' साउथ अफ्रीका से हार के बाद रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

IND vs SA 1st Test Match: टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे और कई खुलासे भी किए. भारतीय कप्तान ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और गेंदबाजी भी मैदान में असर नहीं दिखा पाई.

Sachin
Edited By: Sachin

IND vs SA 1st Test Match: भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए बॉक्सिंग टेस्ट मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मुकाबले में 1 पारी और 32 रन से भारतीय टीम को मात दी है. 

दो मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पिछड़ा 

भारतीय टीम की पहले मैच में हार के बाद 0-1 से पिछड़ गई है, अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 3 जनवरी को केप टाउन में खेला जाएगा. गौरतलब हो कि पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने फर्स्ट बैटिंग करते हुए 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में दक्षिण अफ्रीका में पहले पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 408 रन बना दिए. 

रोहित शर्मा ने किए कई खुलासा

टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे और कई खुलासे भी किए. भारतीय कप्तान ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और गेंदबाजी भी मैदान में असर नहीं दिखा पाई. उन्होंने कहा कि हमने इस मैच ज्यादा खास बल्लेबाजी नहीं की हमे स्कोर बोर्ड पर अच्छे रन बनाने चाहिए थे. लेकिन परिस्थितियों को ढालने में हम गेंद और बल्ले को संतुलित नहीं कर पाए. वहीं, दूसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी काफी लचर रही थी. विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. लेकिन अगर एक बड़ी से मुकाबला जीतना है तो एकजुट होकर अपना योगदान देना होगा. लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे. 

परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं रहीं: रोहित शर्मा 

उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका मैदान में प्रत्येक खिलाड़ी खेल चुका है, लेकिन परिस्थितियों बिल्कुल प्रतिकूल रही. जिसके कारण हमारी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाई. गेंदबाजी में भी हम पूरी तरीके विफल रहे हैं. यही कारण है कि आज हारने वाले खेमे में खड़े हैं. हमें मैच में कुछ सकारात्मक चीजे भी सीखने को मिली हैं. लेकिन तीन दिन मैच हारने के बाद हमें अभी काफी मेहनत करने की जरूरत है. 

Topics

calender
29 December 2023, 10:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो