ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल पर मीडिया ने रोहित शर्मा से क्या पूछा सवाल? सब हो गए हैरान

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से एक दिन पहले 10 टीमों को कप्तानों ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • रोहित शर्मा ने दिया पत्रकार को जवाब
  • भारतीय कप्तान का वीडियो वायरल

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से एक दिन पहले (4 अक्टूबर) 10 टीमों को कप्तानों ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से एक जर्नलिस्ट ने ऐसा सवाल पूछा कि वह खुद हैरान हो गए. 

पत्रकार का सवाल सुनकर भारतीय कप्तान हुए हैरान

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी टीमों के कप्तान 'कैप्टंस इवेंट' में मिले, जहां उन्होंने अपनी तैयारियों के बारे में चर्चा की. इस दौरान कार्यक्रम में कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे, जहां मीडिया ने सभी कप्तानों से सवाल जवाब किया. जर्नलिस्ट ने रोहित शर्मा से ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हो गए. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने जवाब देकर बोलती बंद कर दी.

रोहित शर्मा ने जवाब देकर की पत्रकार की बोलती बंद

बता दें कि इस अजीब सवाल से रोहित शर्मा थोड़ा गुस्सा भी हुए, लेकिन तुरंत ही उन्होंने इस गुस्से पर काबू भी पा लिया और हंसने लगे. रोहित शर्मा ने हैरानी जताते हुए कहा क्या सवाल है? इसके बाद उन्होंने हँसते हुए पत्रकार को जवाब देते हुए कहा कि यह फैसला करना मेरा काम नहीं हैं. रोहित के इस जवाब ने पत्रकार को खुश कर दिया और इस दौरान इवेंट में बैठें बाकी लोग हंसने लगे.

विश्व कप पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा

आज यानि गुरुवार 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी. टूर्नामेंट के पहले ही दिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का सामना होगा. यह मैच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल जाएगा. गौरतलब है की टूर्नामेंट की सभी 10 टीमें अपना पूरा-पूरा जोर लगाएगी और सभी 10 कप्तान अपनी अपनी टीम को चैंपियन बनाने का प्रयास करेंगे.

calender
05 October 2023, 11:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो