CWC 2023: कौन हैं Wazhma Ayoubi? जिन्होंने वर्ल्ड कप में बिखेरा जलवा, खूबसूरती पर क्रिकेट फैंस भी हुए फिदा

वाजवा अयूबी इस विश्व कप में फिल्मी हीरोइनों से ज्यादा चर्चाओं में हैं, लोग उनकी सुंदरता के भी कायल हो गए हैं. इससे पहले वह एशिया कप में स्पोट की गई थीं.

Sachin
Edited By: Sachin

ICC World Cup 2023: भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अपना दबदबा कायम रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया का भारत के साथ 19 तरीख को फाइनल मुकाबला होगा. टीम इंडिया ने इस मेगा टूर्नामेंट में अभी तक सभी 10 मुकबलों में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के बाद क्रिकेट फैंस का ध्यान वाजमा अयूबी पर गया. इसके अलावा वाजवा कई अन्य मैचों में भी सुर्खियों में बनी रही हैं. 

वाजवा के प्रति क्रिकेट फैंस की दिवानगी 

वाजवा की खूबसूरती के अलावा उनका क्रिकेट के प्रति दिवानगी को आम लोग खूब पसंद कर रहे हैं, साथ वह सोशल मीडिया पर भी फेमस हो गईं हैं. अब गूगल पर जाकर लोग सर्च कर रहे हैं कि यह लड़की कौन हैं, क्या किसी क्रिकेटर की पत्नी तो नहीं हैं? 

वह क्रिकेट फैंस के अलावा बिजनेसवुमेन भी हैं 

वाजवा अयूबी इस विश्व कप में फिल्मी हीरोइनों से ज्यादा चर्चाओं में हैं, लोग उनकी सुंदरता के भी कायल हो गए हैं. इससे पहले वह एशिया कप में स्पोट की गई थीं. बता दें कि अयूबी दुबई में वेस्ट बिजनेसवुमेन हैं. वह केवल क्रिकेट फैंस ही नहीं हैं, बल्कि व्यवसाय, प्रभाव और सक्रियता के मामले में भी काफी आगे रहती हैं. 

पितृसत्ता की धुर विरोधी अयूबी 

सोशल साइट एक्स पर उनके बायो से पता चलता है कि वह क्रिकेट फैंस के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी दिलचस्पी लेती हैं. वाजवा रियल स्टेट से लेकर सस्टेनेबल डेवलपमेंट और एथनिक फैशन की वकालत करती हुई दिखाई देती हैं. वह पितृसत्ता की घोर विरोधी हैं और अकसर इसकी आलोचना करती हुई दिखाई देती हैं. 

मोहम्मद शमी की फैन बिजनेसवुमेन 

बता दें कि अयूबी अफगान टीम के अलावा भारतीय टीम का भी समर्थन करती हैं, वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बड़ी फैन हैं. एक्स पर देखा जा सकता है कि वह अफगानिस्तान टीम के साथ पूरे विश्व कप में जुनून के साथ डूबी हुईं हैं. इसलिए उनके फैंस भी उनपर फिदा होते हुए दिखाई दे जाते हैं.  

calender
17 November 2023, 09:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो