World Cup 2023: मैं कुलदीप यादव का चयन नहीं कर सकता...' पाकिस्तानी स्पिनर्स के प्रदर्शन पर बोले इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक से पूछा गया कि भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन पाकिस्तान के स्पिनर्स कुछ खास नहीं कर पाए. इसकी क्या वजह हो सकती है?

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तानी स्पिनरों की स्विंग ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था, इसको लेकर पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता का बयान सामने आया है. इंजमाम उल हक से पूछा गया कि भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन पाकिस्तान के स्पिनर्स कुछ खास नहीं कर पाए. इसकी क्या वजह हो सकती है? इस सवाल का जवाब देते हुए इंजमाम ने कहा कि मैं कुलदीप यादव का सेलेक्शन नहीं कर सकता हूं, हमारे पास जो स्पिनर्स हैं, उनको ही चुन सकता हूं. 

पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने लिए पांच विकेट 

बता दें कुलदीप यादव ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेकर पूरी टीम को बिखेर दिया था. साथ ही श्रीलंकाई टीम के खिलाफ चार विकेट लेकर उनकी कमर तोड़ दी थी. इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चुना गया था. हालांकि दूसरी तरफ पाकिस्तान के स्पिनर्स (शादाब खान और मोहम्मद नवाज) उतना कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए. 

हम कुलदीप यादव का सेलेक्शन नहीं कर सकते हैं: PCB चीफ 

भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए जब इंजमाम उल हक टीम का ऐलान करने के लिए आए तो उनसे स्पिनर्स को लेकर सवाल पूछा गया. पत्रकार ने उनसे पूछा कि एशिया कप में शादाब खान और मोहम्मद नवाज खास प्रभाव नहीं डाल पाए, जबकि कुलदीप यादव ने विकटों की झड़ी लगा दी. इसका जवाब देते हुए पीसीबी प्रमुख ने कहा कि कुलदीप यादव का तो मैं सेलेक्शन नहीं कर सकता हूं. वो दूसरी टीम में हैं, इसलिए मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं. शादाब खान और मोहम्मद नवाज पहले से खेलते आ रहे हैं, इसलिए उनके नामों का चयन किया गया है. 

calender
23 September 2023, 02:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो