World Cup Prize Money: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम होगी मालामाल, उपविजेता टीम को मिलेगी इतनी इनामी राशि!

World Cup Prize Money: 20 साल बाद यह दूसरी बार होगा जब विश्व कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर भारतीयों का दिल तोड़ दिया था.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

World Cup Prize Money: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 20 साल बाद यह दूसरी बार होगा जब 2003 में विश्व कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर भारतीयों का दिल तोड़ दिया था. 

भारतीय टीम लगातार 10 जीत के साथ पूरे फॉर्म में है. भारत ने लीग स्टेज के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वहीं, शुरुआती तीन मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रफ्तार पकड़ ली. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइल में जगह बनाई. इसके साथ ही फाइनल जीतने वाली टीम के लिए आईसीसी ने इनामी राशि का ऐलान कतर दिया था. 

आईसीसी ने की पुरस्कार राशि की घोषणा

आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इनामी राशि की घोषणा कर दी थी. आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि का बजट 83.29 करोड़ रुपये रखा था. वहीं, घोषणा की गई कि विजेता टीम को 33.31 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. फाइनल में हारने वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपये मिलेंगे.

इन टीमों को भी मिलेंगे पैसे

सेमीफाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को 6.66 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. वहीं, लीग चरण से बाहर होने वाली छह टीमों इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को 83.29 लाख रुपये मिलेंगे. 

भारत के पास बदला लेने का मौका 

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से अपना बदला लेने का अच्छा मौका है. 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय फैंस को 125 रनों से हराकर उनका दिल तोड़ दिया था. उस मैच में रिकी पोंटिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 140 रन बनाए थे. भारत के लिए सहवाग ने 84 रनों की पारी खेली. आज भारत के पास अहमदाबाद में उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है.

calender
19 November 2023, 06:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो