LLC 2023: यूसुफ की तूफानी पारी भी नहीं जीता पाई इरफान पठान की टीम को मैच, सुरेश रैनी की टीम ने की प्लेऑफ एंट्री

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भीलवाड़ा शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही. महज तीन रन के स्कोर पर एक विकेट गिर गया.

Sachin
Edited By: Sachin

LLC 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC) के 12वें मैच में सुरेश रैना (Suresh Raina) की अगुवाई वाली टीम अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स को 7 विकेट से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद ने 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. 

भीलभाड़ा की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भीलवाड़ा शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही. महज तीन रन के स्कोर पर एक विकेट गिर गया. सोलोमन मीरे सिर्फ एक रन बनाकर ही पवेलियन की लौट गए. इसके बाद तिरकरत्ने दिलशान और लेंडल सिमंस ने पारी को संभाला और दोनों प्लेयरों के बीच 75 रनों की साझेदारी देखने को मिली. लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. फाइनली यूसुफ पठान ने 25 गेंदों में 1 चौका और तीन छक्कों की मदद से 34 रनों की पारी खेली. इरफान पठान भी 17 रन बनाकर नाबाद रहे. 

रिक्की क्लार्क ने मैच का रुख एकतरफा किया 

लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने भी 44 रनों तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे, ड्वेन स्मिथ ने 15 गेंद पर 25 और मार्टिन गप्टिल ने 11 गेंद पर 18 रन बनाए. इसके बाद रिक्की क्लार्क ने 44 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया. जहां टीम ने इस मैच को सात विकेट से जीत लिया. 

सुरेश रैना ने 6 रनों की पारी खेली 

सुरेश रैना इस मुकाबले में 6 रन बनाकर नाबाद रहे और गुरकीरत सिंह ने 19 रन बनाए. बता दें कि भीलवाड़ा किंग्स और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद 30 नवंबर को गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच भी बारिश कारण धुल गया. 

calender
02 December 2023, 12:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो