IND vs PAK: भारत-पाक का मुकाबला फ्री में यहां से देखें, मैच के रिजर्व डे से लेकर स्थान तक... जानें पूरी डिटेल्स
भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर तीन बजे से शुरू हो जाएगा.
हाइलाइट
- तीन बजे से शुरू होगा मैच
- बारिश की संभावनाओं के बीच रखा रिजर्व डे
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत एक बार फिर भिड़ेगा, दोनों टीमों के बीच मैच आज (10 सितंबर) होना है. बता दें कि इससे पहले भारत बनाम पाक का मैच बारिश के कारण धुल गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे, दूसरी पारी के दौरान एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अब रोहित शर्मा की ब्रिगेड और बाबर की सेना के बीच सुपर-4 में जंग होगी.
लीग मैच में भारत ने नेपाल को हराया
बता दें कि पाकिस्तान का सुपर-4 में ये दूसरा मुकाबला होगा, अपने पहले मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था. वहीं, भारत का सुपर-4 में यह पहला मुकाबला है. टीम इंडिया ने लीग मुकाबले में रोहित और शुभमन गिल के अर्धशतक की बदौलत नेपाल के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी.
यहां पर होगा मैच
भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर तीन बजे से शुरू हो जाएगा और टॉस 2:30 से होगा. इसी के साथ आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. वहीं, इसका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. अगर आपको मोबाइल में देखना है तो आप फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर पूरे टूर्नामेंट को देख सकते हैं.
मैच के लिए रखा गया रिजर्व डे
इंडिया और पाकिस्तान के मैच में बारिश की संभावना जताई जा रही है, इसको देखते हुए एक रिजर्व डे रखा गया है. बता दें कि रिजर्व डे सिर्फ एक मैच के लिए ही रखा गया है. अगर 10 सितबंर को बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो वह 11 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं, अगर 10 सितंबर को कुछ ओवरों का मैच होता है, इसके बारिश पड़ जाता है तो उसके अगले दिन मैच उसके आगे से शुरू होगा.