PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग में आमिर के परिवार के साथ हुई बदसलूकी, क्रिकेटर ने CM से की शिकायत
PSL 2024: पाकिस्तान के टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तानी सुपर लीग 2024 जारी है. इस लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में शतक लगाकर बाबर आजम ने सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन इस लीग से जुड़ा एक नया विवाद सामने खड़ा हो गया है.
Pakistan Supre League 2024: पाकिस्तान के टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तानी सुपर लीग 2024 जारी है. इस लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में शतक लगाकर बाबर आजम ने सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन इस लीग से जुड़ा एक नया विवाद सामने खड़ा हो गया है. दरअसल, इस टूर्नामेंट एक मैच के दौरान मुल्तान में पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स के परिवारों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. इसमें पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान का नाम शामिल है. इस मामले के बाद क्रिकेटरों ने पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज शरीफ से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व क्रिकेटर मुहम्मद आमिर ने 26 फरवरी को एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर पर आरोप लगाया था. आमिर ने अपने पोस्ट में कहा गया था कि उन्होंने ( डिप्टी कमिश्नर ) मैच के दौरान खिलाड़ियों के परिवारों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था.
मरियम नवाज से की थी कार्रवाई की मांग
पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे मोहम्मद आमिर ने ट्विटर पर इस घटना को लेकर निराशा व्यक्त की. डिप्टी कमिश्नर के ऊपर ‘अब्यूज ऑफ पॉवर’ का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के अंडर काम कर रहे सुरक्षा कर्मियों ने क्रिकेटर्स के परिवार वालों को उनकी सीट से हटा दिया. आमिर ने इस मामले में पंजाब की सीएम मरियम नवाज शरीफ से एक्शन की मांग करते हुए लिखा, ’मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर के इस गलत व्यवहार को देख काफी बुरा लगा. यह पॉवर का गलत इस्तेमाल है और बिल्कुल भी इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. कृपया सभी अथॉरिटी इस पर तुरंत एक्शन लें.’
Shocked by the unacceptable behavior of the Deputy Commissioner of Multan, who reportedly mistreated my family, arrogantly claiming ownership of the ground & unjustly ejecting them during a match. This abuse of power is intolerable! Urging authorities for immediate action…
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) February 26, 2024
क्रिकेटर की शिकायत पर मरियम ने लिया संज्ञान
क्रिकेटर ने मुख्यमंत्री मरियम नवाज को टैग कर इस मामले पर संज्ञान लेने की भी मांग की थी. अब आमिर ने अपने ट्वीट में कहा कि मरियम नवाज ने घटना का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी को बुलाया और मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर और खिलाड़ी के बीच हुए व्यवहार के मामले पर कार्रवाई की.
I am highly grateful for the chief minister's @MaryamNSharif attention to my matter and for taking out the precious time to call me. All misunderstanding has been cleared by Deputy Commissioner Multan himself , I sincerely appreciate it and extend my best wishes to you as you…
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) February 27, 2024
एक्स पर मोहम्मद आमिर ने भी पोस्ट शेयर कर तत्काल एक्शन लेने के लिए मरियम नवाज को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, मैं अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री मरियम नवाज का बेहद आभारी हूं. उन्होंने स्टेडियम में हुई घटना पर ध्यान दिया और अपना कीमती समय निकालकर मुझे फोन किया.
सोशल मीडिया पोस्ट कर आमिर ने दी जानकारी
मोहम्मद आमिर ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर मुल्तान ने भी मेरी सभी गलतफहमियों को व्यक्तिगत रूप से दूर कर दिया है. खिलाड़ी ने पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के लिए शुभकामनाएं भी व्यक्त कीं और लिखा कि मैं आपसे प्यार करता हूं. मैं उनके प्रयासों की हृदय से सराहना करता हूं और इस नई यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.