रील के चक्कर में फंस गए क्रिकेटर, ऐसे चले कि दर्ज हो गया केस, अब मांग रहे माफी
Trending News: विकलांगता कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो की निंदा की. विकलांगों के अधिकारों के लिए राष्ट्रीय मंच ने इसे 'पूरी तरह से अपमानजनक' बताया. शिकायत में कहा गया कि इंस्टाग्राम ने अपने उपयोगकर्ता दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया, जिसके कारण अपमानजनक सामग्री का प्रसार हुआ.
Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बीच इंटरनेट पर भारतीय क्रिकेट टीम के 'पूर्व क्रिकेटरों का के वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह और गुरकीरत मान पंजाबी सिंगर करण औजला के गाने तौबा तौबा पर नाचते हुए दिखाई दिए. इस दौरान तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई रील में कथित रूप से विकलांग लोगों का मजाक उड़ाने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीनों पूर्व खिलाड़ियों के खिलाफ ये शिकायत राष्ट्रीय दिव्यांगजन रोजगार संवर्धन केंद्र (एनसीपीईडीपी) के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.
वीडियो में ऐसा क्या?
वीडियो में युवराज सिंह, हरभजन सिंह और रैना लंगड़ाते हुए और अपनी पीठ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जो मैचों के शारीरिक तनाव की नकल कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, '15 दिन के लीजेंड क्रिकेट में शरीर की तौबा तौबा हो गई. शरीर का हर अंग दर्द कर रहा है. हमारे भाइयों @vickykaushal09 @karanaujla को सीधी टक्कर, हमारा तौबा तौबा डांस का वर्जन. क्या गाना है.' इस रील का उद्देश्य मनोरंजन करना था, लेकिन कई लोगों ने इसे आपत्तिजनक माना.
Winning celebrations from Yuvraj Singh, Harbhajan and Raina. 🤣🔥 pic.twitter.com/mgrcnd8GpH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2024
कार्यकर्ताओं ने क्या कहा?
इस बीच विकलांगता कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो की निंदा की. विकलांगों के अधिकारों के लिए राष्ट्रीय मंच ने इसे 'पूरी तरह से अपमानजनक' बताया. शिकायत में कहा गया कि इंस्टाग्राम ने अपने उपयोगकर्ता दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया, जिसके कारण अपमानजनक सामग्री का प्रसार हुआ.
अपनी शिकायत में अरमान अली ने कहा कि वीडियो ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन किया है, जो सम्मान के साथ जीने के अधिकार की गारंटी देता है. इसने विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा 92 का भी उल्लंघन किया और निपुण मल्होत्रा बनाम सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया. इस बीच अली ने पीटीआई से कहा, 'इन क्रिकेटरों की ओर से सिर्फ माफ़ी मांगना ही काफी नहीं होगा. उन्हें उनके किए की सज़ा मिलनी चाहिए.'
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 15, 2024
हरभजन सिंह ने माफ़ी मांगी
हंगामे के जवाब में हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो के पीछे का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने लिखा, 'हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और यह वीडियो सिर्फ़ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर को दर्शाने के लिए था.' 'सभी से माफ़ी...कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें. खुश और स्वस्थ रहें.'