क्रिकेट जगत में शोक की लहर...मैच खेलने के दौरान खतरनाक खिलाड़ी की हुई मौत

एडिलेड में पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान का निधन हो गया. यह घटना मैच खेलने के दौरान घटी. खेल के दौरान जुनैद अचानक मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. जुनैद के दोस्त हसन अंजुम ने उन्हें याद करते हुए कहा कि यह अपूरणीय क्षति है. वह जीवन में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने वाले थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

 

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भीषण गर्मी के दौरान खेले जा रहे एक क्रिकेट मैच में पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान का निधन हो गया. यह दुखद घटना शनिवार को कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल मैदान पर घटी, जब ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स और प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियन्स के बीच मुकाबला चल रहा था. खेल के दौरान जुनैद अचानक मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

एडिलेड में तापमान 40°C से ऊपर

शनिवार को एडिलेड में तापमान 40°C से ऊपर था, जो क्रिकेट के लिए अत्यधिक गर्म माना जाता है. एडिलेड टर्फ क्रिकेट एसोसिएशन के नियमों के अनुसार, 42°C से अधिक तापमान होने पर मैच रद्द कर दिए जाते हैं, लेकिन 40°C तक मुकाबले जारी रहते हैं. इस घटना ने अत्यधिक गर्मी में खेल के जोखिमों को फिर से उजागर किया है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुनैद रमज़ान के दौरान रोज़े से थे, लेकिन उन्होंने पानी का सेवन किया था. इस्लाम में यह प्रावधान है कि यदि कोई व्यक्ति अस्वस्थ महसूस करता है, तो वह रोज़े में पानी पी सकता है.

ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स क्रिकेट क्लब ने व्यक्त किया शोक

ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स क्रिकेट क्लब ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. क्लब ने बयान जारी कर कहा कि हम अपने प्रिय सदस्य जुनैद जफर खान को खोकर बेहद दुखी हैं. मैच के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. हम उनके परिवार, दोस्तों और साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

जुनैद के दोस्त हसन अंजुम ने उन्हें याद करते हुए कहा कि यह अपूरणीय क्षति है. वह जीवन में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने वाले थे. वहीं, नजम हसन ने उन्हें एक अनमोल व्यक्ति बताया.

2013 में पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया आए 40 वर्षीय जुनैद टेक इंडस्ट्री में काम कर रहे थे और क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि रखते थे।

Topics

calender
18 March 2025, 03:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो